रायगढ़: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा मजदूरों को परेशानी हुई है. दूसरे राज्यों में कई ऐसे मजदूर हैं जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं आ पा रहे हैं.
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के 7 मजदूर ओडिशा से मध्य प्रदेश जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. मजूदरों को रास्ता पता नहीं था इसलिए रेलवे ट्रैक के किनारे चलते हुए वे रायगढ़ पहुंच गए.
400 किलोमीटर का सफर है बाकी
मजदूरों ने बताया कि 5 दिनों में 250 किलोमीटर चल लिए हैं, अभी लगभग 400 किलोमीटर और चलना बाकी है. वे सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. सभी ओडिशा के एक निजी कंपनी में पुताई का काम करते थे, लॉकडाउन की वजह से पिछले डेढ़ महीने से वहीं फंसे हुए थे.
लॉकडाउन के फिर से बढ़ने के आसार को देखते हुए वे अपने घर उमारिया जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं.