रायगढ़: जिले की कनुप्रिया देवांगन ने जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है. कनुप्रिया ने नेपाल की राजधानी काठमांडु में आयोजित इनविटेशन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है.
बैडमिंटन में जीता गोल्ड
कनुप्रिया की इस सफलता से उसके कोच और परिवार के लोग खासे खुश हैं. रायगढ़ जिले के देवांगन पारा में रहने वाली 10 वर्षीय कनुप्रिया देवांगन ने इनविटेशन टूर्नामेंट में नेपाल की खिलाड़ी को हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया.
माता पिता करते हैं सपोर्ट
ETV भारत से बात करते हुए कनुप्रिया ने कहा कि माता-पिता पढ़ाई के साथ साथ खेलने में सपोर्ट करते हैं. उनके छोटे भाई भी खेलते हैं. उनका सपना है कि वह बड़ी होकर नेशनल प्लेयर बने.
खेल के साथ ही करती है पढ़ाई
कनुप्रिया खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी करती हैं. कनुप्रिया के कोच का कहना है कि बच्चों को पढ़ने-लिखने के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए इससे उसका मानसिक विकास होगा और बच्चे सभी क्षेत्र में अव्वल रहेंगे.