रायगढ़: IPL लीग 2022 के शुरू होने के साथ ही क्रिकेट सट्टा खेलाने वाले सक्रिय हो गए हैं. बीते शाम कोतवाली प्रभारी ने एक क्रिकेट सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस की पूछताछ में आरोपी जुबेर अली ने कई बड़े खाई वालों का नाम बताया है. जिनमें दिल्ली और मुंबई के लोग भी है. जल्द ही क्रिकेट सट्टा पर और बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Increasing crime in Raipur: रायपुर में अपराधी बेलगाम, जनता परेशान
रायगढ़ में आईपीएल में सट्टेबाजी: रविवार शाम कोतवाली थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्कापारा चांदनी चौक में रहने वाला जुबेर अली नाम का व्यक्ति आईपीएल लीग के मुंबई इंडियन Vs दिल्ली कैपिटल क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर रुपए हार जीत का सट्टा लिख रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली ने सुनियोजित तरीके से मौके पर जाकर सट्टा रेड कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार किया. मौके पर आरोपी जुबेर अली मोबाइल व टीवी के जरिए लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से पर्ची में सट्टा नोट कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के घर पर 1 सैमसंग कंपनी का एलइडी 80 इंच टीवी, 2 पावर स्पीड, 5 मोबाइल चार्जर, केलकुलेटर, 4 मोबाइल स्टैंड, 2 मोबाइल, 8000 रुपये कैश और क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब लिखी हुई एक पर्ची बरामद की है. पर्चा में 1लाख 80 हजार रुपये का हिसाब लिखा गया था.