रायगढ़ः जिले के तमनार तहसील क्षेत्र में जमकर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. लॉकडाउन की वजह से रेत माफिया बेफिक्र होकर बिना डर के रेत उत्खनन कर रहे हैं. क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी, आमाघाट, बासनपाली, कचकोबा, बुढ़िया, महुआपाली से केलो नदी होकर गुजरती है, जहां जमकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है. इसके बावजूद इन माफियाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
बता दें कि तमनार तहसील क्षेत्र औद्योगिक विकास की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में निर्माण कार्यों के लिए रेत और अन्य कच्चे समानों की मांग भी बढ़ी है, जिसका फायदा उठाकर रेत माफिया अवैध खनन कर रहे हैं.
ऊंचे दामों में बेचने के लिए रेत का कर रहे हैं संग्रहण
लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में रेत उत्खनन अधिकारियों और माफियाओं की सांठगांठ से हो रहा है. कुछ ग्राम पंचायतों को रेत उत्खनन की अनुमति है, लेकिन रेत माफिया ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जमकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं और इन गांवों में रोजाना बिना रॉयल्टी की सैकड़ों गाड़ियां दौड़ा रहे हैं. रेत माफिया अवैध उत्खनन कर जगह-जगह रेत को डंप कर इसका संग्रहण कर रहे हैं, जहां से भवन और अन्य निर्माण कार्यों के लिए ये रेत ऊंची कीमतों पर बेची जा रही है.
पढ़ेः-दुर्गः मवेशी तस्करी के आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में मिले 20 से ज्यादा मवेशी
इस संबंध में तमनार तहसीलदार ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बुधवार को भी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी और आगे भी कार्रवाई की जाएगी.