रायगढ़ : 71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर हर जिले में ध्वाजारोहण किया जा रहा है. रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने तिरंगा फहराया. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक भी मौजूद रहे. साथ ही रायगढ़ के कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी भी मौजूद रहे.
पढ़ें : गणतंत्र दिवस का जश्न, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण
पहले गणतंत्र दिवस पर कहां फहराया गया था तिरंगा
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने दिल्ली स्थित इरविन स्टेडियम (वर्तमान में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम) में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. इस खास मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो खास मेहमान थे.
26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने से पहले भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने शपथ ली थी और इस दौरान पहली बार सेना द्वारा राष्ट्राध्यक्ष को सलामी दी गई थी.