रायगढ़: कोटरा रोड थाने क्षेत्र स्थित जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड पतरापाली में एक हादसा हुआ है. यहां काम कर रहे एक हेल्पर की कन्वेयर बेल्ट की सफाई के दौरान ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है. हादसे के बाद कंपनी के अधिकारियों ने इसकी सूचना कोतरा रोड थाने को दी. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
मृतक का नाम गौतम प्रसाद चंद्रा बताया जा रहा है, जो आरएमएस सेक्शन में कर्मचारी था और हेल्पर का काम करता था. मृतक के सिर में गहरी चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.