रायगढ़: प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहीं. वह जिले के पुसौर स्थित आर्ष गुरुकुल आश्रम तुरंगा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने यज्ञ अनुष्ठान किया और प्रदेश की खुशहाली और शांति की कामना की.
पुसौर स्टेडियम के हेलीपैड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से राज्यपाल गुरुकुल आश्रम पहुंची. वेद एवं वैदिक संस्कृति सम्मेलन में शामिल होने के बाद देर शाम हेलीकाप्टर से वापस रायपुर लौट गईं.