रायगढ़: ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा लिया है. मनीष की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने ही रची थी. 30 जून को मनीष के ऑफिस से घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जूटमिल थाना में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया.
कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस : मनीष पंडा की प्रेमिका सरिता ने अपने दोस्त महेंद्र पटेल के साथ इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. सरिता पहले मनीष पंडा के साथ ही काम करती थी. सरिता पटेल ने प्रारंभिक पूछताछ में 30 जून को मनीष पंडा से मिलने की बात से साफ इनकार किया था, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.
''सरिता और मनीष पंडा की सोशल मीडिया के जरिए बातचीत होती थी. कॉल डिटेल्स खंगाले गए. सरिता से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त महेंद्र के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली.''-सदानंद कुमार, एसएसपी, रायगढ़
कैसे की सरिता ने हत्या : सरिता ने पुलिस को बताया कि काम के दौरान जब उसकी मनीष से नजदीकियां बढ़ने लगी तो मनीष उस पर पत्नी की तरह हक जताने लगा, जिससे वह मनीष से दूरी बनाने लगी. मनीष को रास्ते से हटाने के लिये अपने पुराने फ्रेंड महेंद्र पटेल से संपर्क किया.इसके बाद मनीष पंडा को रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग की. योजना के मुताबिक 30 जून की रात सरिता ने सोशल मीडिया अकाउंट से कॉल कर मनीष को घर के पास बुलाया. फिर उसके साथ बाइक में बैठकर ट्रांसपोर्ट नगर नेशनल हाईवे 49 की ओर रवाना हो गई. प्लान के मुताबिक रास्ते में महेंद्र पटेल अपनी कार लेकर मिला. मनीष पंडा ने अपनी बाइक रास्ते में खड़ी की. फिर महेंद्र, मनीष और सरिता कार में सवार हो गए.
सुनसान जगह ले जाकर वारदात को अंजाम : तीनों कार में बैठकर मुख्य सड़क से उतर कर जिंदल सीमेंट प्लांट के पीछे कच्ची सड़क की ओर जाकर एक जगह पर रूक गए. वहां सरिता और मनीष के बीच कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया. दोनों में हाथापाई हुई. इस बीच सरिता और महेंद्र पटेल ने मिलकर कार में रखे जैक पाना, रॉड से मनीष पंडा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश : हत्या के बाद मनीष के शव को गाड़ी में रखकर उसकी बाइक के पास छोड़ दिया. घटना के बाद फरार आरोपी महेंद्र पटेल की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच आरोपी महेंद्र पटेल को धनागर गांव के पास मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लिया गया. उसने सरिता के साथ मिलकर मनीष पंडा की हत्या की बात कबूल किया है.आरोपी महेन्द्र के घर से घटना में इस्तेमाल कार, आरोपियों के पहने कपड़े, जूते, शर्ट की एक बटन मिली. जूटमिल पुलिस ने आरोपी महेंद्र पटेल को पुलिस रिमांड पर ले लिया है.