रायगढ़: जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरखा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पालतू कुत्ते की मौत होने के बाद इससे व्यथित युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. इस घटना के बाद युवती के परिजन सदमे में हैं. जांच के दौरान पुलिस को युवती के कमरे से सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने बताया कि युवती के घर में एक पालतू कुत्ता था, जिसकी बीमारी से मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि पालतू कुत्ता बाबू पिछले दो-तीन दिनों से बीमार था. घटना के एक रात पहले उसकी मौत हो गई थी. कुत्ते की मौत से घरवाले दुखी थे और सभी घर में ही बैठकर चर्चा कर रहे थे. इसी बीच युवती अपने कमरे में सोने चली गई. सुबह जब घर के सदस्य कुत्ते के शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने युवती को वहां नहीं देखा. बाद में जब परिजन युवती के कमरे में पहुंचे, तब उन्होंने उसके शव को फांसी पर लटकते हुए पाया.
सुसाइड नोट में लिखा 'बाबू के साथ दफनाना'
युवती कुत्ते को प्यार से बाबू कहकर बुलाती थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. मिले सुसाइड नोट में युवती ने अपने माता-पिता को आखिरी इच्छा बताते हुए लिखा, 'मेरी अंतिम इच्छा है कि मुझे जलाया न जाए और मेरे बाबू के साथ मुझे दफनाया जाए. मम्मी-पापा अपना ख्याल रखना.' युवती एम कॉम की पढ़ाई कर रही थी और खाली समय में गांव के बच्चों को भी पढ़ाया करती थी.