रायगढ़: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम ठेठवार का निधन हो गया. उन्होंने 97 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे निवास स्थान से निकाली जाएगी. दयाराम ठेठवार के निधन से जिले के लोग दुखी हैं.
![raigarh_freedom fighter dayaraam tetewar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3972150_1.jpg)
दयाराम युवावस्था से ही पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ने के साथ ही शोषण और दमन के खिलाफ मुखर थे. उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में भी अपना अहम योगदान दिया था. ETV भारत से बात करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सच्चा छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भी कहा था.
दयाराम ठेठवार के निधन से पहले एक बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलना चाहते थे. लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई.