रायगढ़: संबलपुर दोहरे हत्याकांड के आरोपी ओडिशा के पूर्व विधायक और बीजू जनता दल के नेता अनूप कुमार साय और उसके ड्राइवर को बुधवार को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया. जहां से सीजेएम जस्टिस दिग्विजय सिंह ने आरोपी ड्राइवर को एक दिन और मामले में मुख्य आरोपी अनूप कुमार साय को 3 दिन के लिए पुलिस कस्टडी देने का फैसला दिया है.
पढ़े:शादी का झांसा देकर कर रहा था युवती का शोषण, पहुंचा सलाखों के पीछे
दरअसल, मई 2016 में रायगढ़ और ओडिशा के बीच संबलपुर में दो शव मिला था. इस मामले में 4 साल बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बीजू जनता दल के नेता और पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को उसके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को आज (बुधवार) रायगढ़ जिला सत्र न्यायालय में सीजेएम दिग्विजय सिंह के न्यायालय में पेश किया गया था. इस मामले में 3 दिन बाद आरोपी विधायक के नार्को टेस्ट को लेकर कोर्ट फैसला सुनाएगी.