ETV Bharat / state

गैस रिसाव कांड: पेपर मिल संचालक के साथ ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज - paper mill

रायगढ़ के पुसौर क्षेत्र के पेपर मिल में गैस के रिसाव मामले में पुलिस ने मिल संचालक और ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गैस रिसाव की चपेट में आने से 7 लोग बीमार हुए थे जिनमें से 3 की हालत गंभीर

GAS LEAK TRAGEDY
गैस रिसाव कांड
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:52 AM IST

Updated : May 8, 2020, 11:06 AM IST

रायगढ़: जिले के पुसौर क्षेत्र के तेतला स्थित पेपर मिल में गुरुवार गैस रिसाव हुआ. गैस रिसाव की वजह से 7 लोग बीमार हो गए. इनमें से 3 लोगों हालत गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास सहित कई संगीन धाराओं के तहत मिल संचालक दीपक गुप्ता और ऑपरेटर रंजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गैस रिसाव कांड में मिल संचालक के साथ ऑपरेटर पर भी मामला दर्ज

मिल के सुपरवाइजर विक्रम सिंह ने बताया कि 6 मई को मिल के मालिक ने ऑपरेटर रंजीत सिंह को फोन से पानी टंकी की सफाई करने के लिए कहा था. उसके कहने पर सबसे पहले डोलमणी साव टंकी की सफाई करने मिल पहुंचा. टंकी का पूरा पानी निकल जाने के बाद डोलमणी टंकी की सतह में जमे कागज के अति महीन टुकड़ों को पानी डालकर सफाई करने के लिए सीढ़ी के जरिए टंकी के नीचे उतरा. इस दौरान वो बेहोश होकर नीचे गिर गया.

गैस रिसाव कांड: पेपर मिल सील, 7 बीमार, रायपुर में 3 पीड़ितों का इलाज

डोलमणी को बेहोश होता देख पुरंजन भोय भी टंकी के नीचे उतरा और वो भी बेहोश होकर गिर गया. इन दोनों को देखकर नीलमणि निषाद ने लोगों से मदद की गुहार लगाई और दोनों को बचाने के लिए वो भी टंकी के नीचे उतरा तो वह भी बेहोश हो गया.

तीनों को बेहोश देखकर सुरेंद्र गुप्ता, रूपधर मालाकार, अनिल यादव तुरंत वहां पहुंचे और तीनों को टंकी से खींचकर बाहर निकाला. मजदूरों ने तत्काल ऑपरेटर और मिल मालिक को फोन के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी लगते ही मिल मालिक ने संजीवनी नर्सिंग होम रायगढ़ से दो एंबुलेंस भिजवाया, जिससे उन्हें अस्पताल भेजा गया.

ETV भारत से रायगढ़ पेपर मिल गैस रिसाव के पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए लोगों के नाम-

  • सुरेंद्र गुप्ता (उम्र 27), पिता पांडव गुप्ता, निवासी तेतला
  • डोलमणि साव (उम्र 60), पिता इंदर साव, उम्र 60 वर्ष, निवासी केनसरा
  • रूपधर मालाकार (उम्र 50), पिता सालहरीकृष्ण मालाकार, निवासी रावणखोनधरा

इन तीनों की तबीयत ज्यादा खराब होने से इन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य 4 घायलों का इलाज रायगढ़ के संजीवनी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मिल प्रबंधक और ऑपरेटर के खिलाफ धारा 120(B), 202 ,284, 308 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

रायगढ़: जिले के पुसौर क्षेत्र के तेतला स्थित पेपर मिल में गुरुवार गैस रिसाव हुआ. गैस रिसाव की वजह से 7 लोग बीमार हो गए. इनमें से 3 लोगों हालत गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास सहित कई संगीन धाराओं के तहत मिल संचालक दीपक गुप्ता और ऑपरेटर रंजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गैस रिसाव कांड में मिल संचालक के साथ ऑपरेटर पर भी मामला दर्ज

मिल के सुपरवाइजर विक्रम सिंह ने बताया कि 6 मई को मिल के मालिक ने ऑपरेटर रंजीत सिंह को फोन से पानी टंकी की सफाई करने के लिए कहा था. उसके कहने पर सबसे पहले डोलमणी साव टंकी की सफाई करने मिल पहुंचा. टंकी का पूरा पानी निकल जाने के बाद डोलमणी टंकी की सतह में जमे कागज के अति महीन टुकड़ों को पानी डालकर सफाई करने के लिए सीढ़ी के जरिए टंकी के नीचे उतरा. इस दौरान वो बेहोश होकर नीचे गिर गया.

गैस रिसाव कांड: पेपर मिल सील, 7 बीमार, रायपुर में 3 पीड़ितों का इलाज

डोलमणी को बेहोश होता देख पुरंजन भोय भी टंकी के नीचे उतरा और वो भी बेहोश होकर गिर गया. इन दोनों को देखकर नीलमणि निषाद ने लोगों से मदद की गुहार लगाई और दोनों को बचाने के लिए वो भी टंकी के नीचे उतरा तो वह भी बेहोश हो गया.

तीनों को बेहोश देखकर सुरेंद्र गुप्ता, रूपधर मालाकार, अनिल यादव तुरंत वहां पहुंचे और तीनों को टंकी से खींचकर बाहर निकाला. मजदूरों ने तत्काल ऑपरेटर और मिल मालिक को फोन के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी लगते ही मिल मालिक ने संजीवनी नर्सिंग होम रायगढ़ से दो एंबुलेंस भिजवाया, जिससे उन्हें अस्पताल भेजा गया.

ETV भारत से रायगढ़ पेपर मिल गैस रिसाव के पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए लोगों के नाम-

  • सुरेंद्र गुप्ता (उम्र 27), पिता पांडव गुप्ता, निवासी तेतला
  • डोलमणि साव (उम्र 60), पिता इंदर साव, उम्र 60 वर्ष, निवासी केनसरा
  • रूपधर मालाकार (उम्र 50), पिता सालहरीकृष्ण मालाकार, निवासी रावणखोनधरा

इन तीनों की तबीयत ज्यादा खराब होने से इन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य 4 घायलों का इलाज रायगढ़ के संजीवनी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मिल प्रबंधक और ऑपरेटर के खिलाफ धारा 120(B), 202 ,284, 308 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

Last Updated : May 8, 2020, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.