मां ने दर्ज कराई शिकायत
मामला कोतवाली थाने क्षेत्र की है जहां एक दरिंदा पिता अपनी 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करता था. बच्ची के रोने पर उसकी मां मामूली दर्द समझकर कुछ नहीं बोलती थी. लेकिन जब धीरे-धीरे बच्ची का दर्द और उसके पिता की हैवानियत बढ़ती गई तब पीड़ित बच्ची ने पिता द्वारा दुष्कर्म किए जाने की जानकारी अपनी मां को दी जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई.
24 घंटे के अंदर गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने मामले में आरोपी कॉस्टेबल को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. एएसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि आरक्षक के खिलाफ शिकायत मिलते ही आरोपी कॉन्स्टेबल को उसके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्टऔर धारा 376 के तहत कार्रवाई की जा रही है फिलहाल आरोपी की मानसिक स्थिति जांच के बाद पता चल पाएगा कि वह कैसा है.