रायगढ़ : लैलूंगा के किसानों में जलसंसाधन विभाग को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. किसानों का आरोप है कि जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर के.सी चौधरी साफ-सफाई के नाम पर हर साल पैसों का भ्रष्टाचार करते हैं. लेकिन अब तक नहर की साफ सफाई नहीं हुई है.
किसानों ने 3 दिसंबर को हुई बैठक में प्रभारी एसडीओ से नहर की साफ सफाई को लेकर चर्चा की. प्रभारी एसडीओ ने किसानों को नहर की साफ-सफाई का जिम्मा दिया. फिलहाल किसान नहर की साफ-सफाई में जुटे हैं. वहीं गांव के कुछ लोगों ने नहर के आसपास की जमीन पर कब्जा कर लिया है. इससे कुछ किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं शासन गलतियों पर पर्दा डालते नजर आ रहा है.
पढ़ें : SPECIAL: राजधानी पुलिस हो रही स्मार्ट, 5 थानों को बनाया जा रहा हाईटेक
क्या कहते हैं किसान ?
बीते बैठक में किसानों ने कहा कि उन्हें खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है. वहीं इंजीनियर ने नहर की साफ-सफाई की बात कही है. लेकिन अब भी नहर गंदा पड़ा है. इस पूरे मामले में अधिकारी 10 दिसंबर तक नहर की सफाई की बात कह रहे हैं. लगातार हो रही देरी के कारण किसानों को अच्छा खासा नुकसान हो सकता है.