रायगढ़: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आखिरी दिन है. वहीं प्रदेश के किसानों का आरोप है कि, वे अपना धान नहीं बेच पाये हैं. ऐसे में सरकार को धान खीरीदी की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए. धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर पूरे प्रदेश में किसान सड़कों पर उतर आये हैं.
आज धान खरीदी के आखिरी दिन रायगढ़ के सैकड़ों किसान पुसौर, केशला और पडीगांव में अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया. सड़क पर उतरे किसानों का कहना है कि, बेमौसम बारिश और टोकन काटने से लेकर, धान परिवहन की समस्या के कारण कई दिनों तक धान खरीदी बंद रही थी. जिसके कारण वे अपना धान नहीं बेच पाये हैं. ऐसे में सरकार को उन्हें धान बेचने के लिए और समय देना चाहिए. किसानों का कहना है कि कई धान खरीदी केंद्रों पर बारदाने की कमी के कारण भी कई दिनों तक धान खरीदी प्रभावित रही है.
इधर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि, 15 साल में धान खरीदी को लेकर जो व्यवस्थाएं उनके कार्यकाल में की गई थी, वे भूपेश सरकार ने बिगाड़ दिया है. इस कारण आज प्रदेशभर के किसान सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं. रमन सिंह ने कहा कि 16 दिन सरकार की गलतियों की वजह से प्रदेशभर में धान खरीदी बंद थी. ऐसे में सरकार को धान खरीदी का समय और बढ़ाना चाहिए.