रायगढ़: जिले के वन परिक्षेत्र के हाथी अब शहर की तरफ दस्तक देने लगे हैं. सप्ताह भर से शहर के आसपास 6 हाथियों का समूह विचरण कर रहा है. कई बार शहर के किनारे लोगों ने इन हाथियों को घरों में घुसने से खदेड़ा है. वन विभाग इन हाथियों को वापस जंगल की तरफ भेजने की कोशिश कर रही है.
कुछ दिन पहले हाथियों का समूह जंगल से उतरकर शहर की तरफ आ गया था, जो ग्रामीणों को देख कर शहर के आस-पास ही भटक रहे हैं. वन विभाग इन हाथों पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल अब तक किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, सिर्फ फसलें बर्बाद हुई है. इसके अलावा हाथियों पर नजर रखने और उन्हें जंगल की तरफ भेजने के लिए गजराज टीम लगी हुई है.