रायगढ़: जशपुर में कल हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला. वहीं रायगढ़ में भी हाथी ने एक बुजुर्ग की जान ले ली है. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वे हाथी से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
धरमजयगढ़ ते छाल वनपरिक्षेत्र के सिथरा गांव में शनिवार तड़के हाथी ने एक 55 वर्षीय इरदौस को कुचल कर मार डाला. वे सेवानिवृत फौजी थे. घर के पास ही इरदौस पर हाथी ने हमला किया. इस घटना से गुस्साए गांववालों ने 3 घटें तक सड़क जाम किया.
लोगों ने मांगी सुरक्षा
लोगों की मांग है कि वन विभाग उन्हें हाथियों को लेकर सुरक्षा प्रदान की जाए. गांव में हाथी के आमद की पूर्व सूचना दी जाए. बता दें कि हाथी के हमले से कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है, प्रशासन भले ही सतर्कता बरत रहा हो लेकर जान की हानि नहीं रोक पा रहा है.