ETV Bharat / state

हाथियों के दल ने बर्बाद की फसल, तोड़ी किसान की झोपड़ी - chhattisgarh news

हाथियों के दल ने किसानों के दर्जनों खेतों को तबाह कर दिया.

हाथियों ने बर्बाद की फसल
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 11:39 PM IST

रायगढ़: हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की रात हाथियों के दल ने दर्जनों खेत पर धाबा बोल दिया, इस दौरान हाथियों ने खड़ी फसल को रौंद डाला. हाथियों का आतंक यहीं नहीं थमा. हाथियों ने गांव में बनी किसान की झोपड़ी को तबाह कर दिया. इसके साथ ही झोपड़ी में रखे सामान को भी नष्ट कर दिया.

हाथियों ने बर्बाद की फसल

धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल क्षेत्र के तरेकेला गांव में 8 हाथियों के दल ने 13 किसानों के खड़ी फसल और उनके घरों को भी तबाह कर दिया. किसानों का कहना है कि वे हाथी और विभाग त्रस्त हो चुके हैं. नुकसान हुई फसल कई महीनों तक भटकने के बाद भी उन्हें फसल को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलता है.

पढ़ें : फसलों का काल है ये घास, अब ये विदेशी कीट करेगा इनका नाश

बता दें धरमजयगढ़ का छाल क्षेत्र हाथियों की समस्या से पूरी तरह प्रभावित है. लिहाजा विभाग के प्रति अब लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है.

रायगढ़: हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की रात हाथियों के दल ने दर्जनों खेत पर धाबा बोल दिया, इस दौरान हाथियों ने खड़ी फसल को रौंद डाला. हाथियों का आतंक यहीं नहीं थमा. हाथियों ने गांव में बनी किसान की झोपड़ी को तबाह कर दिया. इसके साथ ही झोपड़ी में रखे सामान को भी नष्ट कर दिया.

हाथियों ने बर्बाद की फसल

धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल क्षेत्र के तरेकेला गांव में 8 हाथियों के दल ने 13 किसानों के खड़ी फसल और उनके घरों को भी तबाह कर दिया. किसानों का कहना है कि वे हाथी और विभाग त्रस्त हो चुके हैं. नुकसान हुई फसल कई महीनों तक भटकने के बाद भी उन्हें फसल को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलता है.

पढ़ें : फसलों का काल है ये घास, अब ये विदेशी कीट करेगा इनका नाश

बता दें धरमजयगढ़ का छाल क्षेत्र हाथियों की समस्या से पूरी तरह प्रभावित है. लिहाजा विभाग के प्रति अब लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है.

Intro:Body:
शेख आलम/धरमजयगढ़/रायगढ़/छत्तीसगढ़:-

स्लग - हाँथी ने किया फसल चौपट ।

एंकर - बिती रात हाँथियों के एक महादल ने मानो किसानों को रुला ही दिया,हरे भरे खेत को पूरी तरह चौपट कर दिया है बताया जा रहा है दर्जनों किसान के फसल को हाँथी पैरों तले रौंद डाला है एक किसान के झोपडी को तबाह कर दिया और उसमे रखे खाद को बिखेर दिया साथ ही झोपड़ी में मौजूद पम्प मशीन व् पाइप को तोड़कर तहस-नहस कर डाला है ।


धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल क्षेत्र में खतरनाक गणेश हाँथी का भय अभी लोगों के दिलो दिमाग से गया नहीं की एक अन्य 8 हाँथियों का दल लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बिती रात छाल क्षेत्र के तरेकेला गाँव में हाँथियों ने 13 किसानो के खड़े फसल को तबाह कर दिया। वहीँ खेत में बने झोपडी को भी तोड़ फोड़कर तहस नहस कर दिया है सिंचाई के लिए रखे पम्प और पाइप को भी हाँथी नहीं बख्शा, किसानो की माने तो अब ग्रामीण हाँथी और विभाग से त्रस्त हो चुके हैं फसल नुकसानी मुआवजे के लिए भी उन्हें सालों भटकना पड़ रहा है। परेशान हलाकान किसान अब कह रहे है मुआवजे राशि के लिए ऐंड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है फिर भी मुआवजा राशि समय पर नहीं मिल पा रहा है। इसलिए ऐसे मुआवजे हमें नहीं चाहिए ।

फिर से बता दें धरमजयगढ़ का छाल क्षेत्र हाँथियों से पूरी तरह प्रभावित है ऐसे में जाहिर है क्षेत्र के लोग हाँथी से ज्यादा परेशान हैं और वन विभाग की ओर से किसानो को हाँथी फसल नुकसानी का मुआवजा भी समय से नहीं मिल रहा है ।लिहाजा विभाग के प्रति अब लोगों में ख़ासा आक्रोश देखा जा रहा है ।


बाईट (1) किसान लखन राम ।

बाईट (2) किसान राम प्रसाद

बाईट (3) वनकर्मी धनसाय   

 

Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2019, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.