रायगढ़ः जिले के लगभग 92 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ हुआ है. हालांकि जिन लोगों का बिल मार्च माह के पूर्व से बकाया है, उनको इसका लाभ नहीं मिल पाया है.
प्रदेश सरकार के वादा अनुसार मार्च-अप्रैल से प्रदेशवासियों की बिजली बिल हाफ हो रही है. जिले के लगभग 2 लाख 40 हजार उपभोक्ताओं में से 92 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला है. उपभोक्ताओं का 400 यूनिट तक का बिजली बिल हाफ हुआ है.
इन्हें नहीं मिला लाभ
हालांकि जिन उपभोक्ताओं ने अपना पिछला बकाया नहीं चुकाया है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिला है. बता दें कि घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक के बिजली बिल में आधी कीमत देनी पड़ती है और इससे अधिक के बिल का सरकारी यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है.
नोटिस जारी
रायगढ़ सीएसपीडीसीएल अधिकारी ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं से अपने बिजली बिल का भुगतान करने की अपील की जा रही है, जिससे उन्हें बिजली बिल में छूट का लाभ मिले. उन्होंने बताया कि जिले शासकीय विभागों में करोड़ों के बिजली बिल बकाया है. उन्हें नोटिस जारी किया गया है.