रायगढ़: देश में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया, इसका असर शहर में होने वाले अपराधों पर भी दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन की वजह से जिले में आपराधिक मामनों में कमी आई है. वहीं लोगों के घरों में रहने से घरेलू हिंसा के केस इस दौरान बढ़े हैं.
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'सामान्य दिनों में अधिकतर सड़क हादसों के मामले आते थे, जिसमें भारी कमी आई है क्योंकि लोग घर से निकल नहीं रहे हैं जिसकी वजह से हादसे नहीं हो रहे हैं. वहीं अन्य अपराध को लेकर भी स्थिति सामान्य है. लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं. जैसे-जैसे ही लॉकडाउन का समय बढ़ रहा है घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़ रहे हैं. उन पर भी काबू पाने के लिए 112 और पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर मामले को संभाल रही है.'