ETV Bharat / state

Fight between lawyers and Tehsildar: वकीलों की गिरफ्तारी के खिलाफ रायगढ़ कलेक्टर से मिला वकीलों का प्रतिनिधि मंडल - रायगढ़ तहसील कार्यालय

रायगढ़ में वकीलों और तहसीलदार के बीच मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में रायगढ़ में तीन वकीलों की गिरफ्तारी हुई है. वकीलों के एक प्रतिनिधि मंडल ने रायगढ़ कलेक्टर से मुलाकात कर इस गिरफ्तारी का विरोध किया है.

dispute between lawyers and tehsildar in raigarh
वकीलों और तहसीलदारों का विवाद
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:17 PM IST

रायगढ़: पिछले 3 दिनों से रायगढ़ में वकीलों और तहसील के कर्मचारियों के बीच मारपीट के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस मामले में दो पक्ष अड़े हुए हैं. वहीं अब तक तीन आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दो वकील फरार बताए जा रहे हैं. मंगलवार को वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह से मिलने गया था. कर्मचारी संगठन ने सोमवार को अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल को बंद करने की बात कही थी. लेकिन वह अब मुकर गए और मंगलवार को फिर हड़ताल पर बैठ गए हैं.

वकीलों और तहसीलदारों का विवाद

रायगढ़ के कर्मचारी संगठन का कहना है कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे. मंगलवार को इस मुद्दे पर वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह से मिलने गया था. इस मुलाकात में कलेक्टर और वकीलों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई. प्रतिनिधि मंडल के सदस्य सुभाष नंदे ने बताया कि हमारी कलेक्टर से सकारात्मक चर्चा हुई. बातचीत के दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि आप मौखिक या लिखित अपनी बात रख सकते हैं.

Raigarh Tehsildar and lawyers dispute: रायगढ़ में नहीं खत्म हो रहा तहसीलदार और वकीलों का विवाद

वकीलों की गिरफ्तारी का विरोध

कलेक्टर ने कहा मैं इस शिकायत पर आगे कार्रवाई करुंगा. सुभाष नंदे ने कहा कि रायगढ़ तहसील कार्यालय के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बाबू, चपरासी वकीलों के साथ बदसलूकी और उगाही करते हैं. हमारे क्लाइंट से पैसे मांगे जाते हैं. जिसकी शिकायत हमने की है. इस मुद्दे पर कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. इसके अलावा वकीलों ने अपने तीन साथियों की गिरफ्तारी को गलत बताया है. उन्होंने कहा इन तीन वकीलों को इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी इनकी गिरफ्तारी की गई है. यह बिल्कुल गलत है.

बालोद में दिखा रायगढ़ तहसीलदार-वकील विवाद का असर

कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन संघ का विरोध प्रदर्शन जारी

रायगढ़ में कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन संघ का विरोध प्रदर्शन जारी है. कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन संघ के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन जारी है. कर्मचारी संघ के प्रवक्ता ने कहा कि कलेक्टर से सोमवार को चर्चा के दौरान यह तय हुआ था कि आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी होगी. लेकिन सिर्फ तीन वकीलों की गिरफ्तारी हुई है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. हमारे जिले के साथ प्रदेश के कई अन्य जिलों में तहसील और जिला कार्यालय बंद है. जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा. हम पुलिस-प्रशासन से मांग करते हैं कि जो आरोपी हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

रायगढ़: पिछले 3 दिनों से रायगढ़ में वकीलों और तहसील के कर्मचारियों के बीच मारपीट के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस मामले में दो पक्ष अड़े हुए हैं. वहीं अब तक तीन आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दो वकील फरार बताए जा रहे हैं. मंगलवार को वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह से मिलने गया था. कर्मचारी संगठन ने सोमवार को अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल को बंद करने की बात कही थी. लेकिन वह अब मुकर गए और मंगलवार को फिर हड़ताल पर बैठ गए हैं.

वकीलों और तहसीलदारों का विवाद

रायगढ़ के कर्मचारी संगठन का कहना है कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक हम हड़ताल जारी रखेंगे. मंगलवार को इस मुद्दे पर वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह से मिलने गया था. इस मुलाकात में कलेक्टर और वकीलों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई. प्रतिनिधि मंडल के सदस्य सुभाष नंदे ने बताया कि हमारी कलेक्टर से सकारात्मक चर्चा हुई. बातचीत के दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि आप मौखिक या लिखित अपनी बात रख सकते हैं.

Raigarh Tehsildar and lawyers dispute: रायगढ़ में नहीं खत्म हो रहा तहसीलदार और वकीलों का विवाद

वकीलों की गिरफ्तारी का विरोध

कलेक्टर ने कहा मैं इस शिकायत पर आगे कार्रवाई करुंगा. सुभाष नंदे ने कहा कि रायगढ़ तहसील कार्यालय के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बाबू, चपरासी वकीलों के साथ बदसलूकी और उगाही करते हैं. हमारे क्लाइंट से पैसे मांगे जाते हैं. जिसकी शिकायत हमने की है. इस मुद्दे पर कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. इसके अलावा वकीलों ने अपने तीन साथियों की गिरफ्तारी को गलत बताया है. उन्होंने कहा इन तीन वकीलों को इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी इनकी गिरफ्तारी की गई है. यह बिल्कुल गलत है.

बालोद में दिखा रायगढ़ तहसीलदार-वकील विवाद का असर

कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन संघ का विरोध प्रदर्शन जारी

रायगढ़ में कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन संघ का विरोध प्रदर्शन जारी है. कर्मचारी और अधिकारी फेडरेशन संघ के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन जारी है. कर्मचारी संघ के प्रवक्ता ने कहा कि कलेक्टर से सोमवार को चर्चा के दौरान यह तय हुआ था कि आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी होगी. लेकिन सिर्फ तीन वकीलों की गिरफ्तारी हुई है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. हमारे जिले के साथ प्रदेश के कई अन्य जिलों में तहसील और जिला कार्यालय बंद है. जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा. हम पुलिस-प्रशासन से मांग करते हैं कि जो आरोपी हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए.

Last Updated : Feb 15, 2022, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.