रायगढ़ः बारिश के मौसम में मौसमी बीमारी के साथ ही पानी के जमाव के कारण डेंगू के मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगता है. इस समस्या को देखते हुए नगर निगम के सभी 48 वार्डों में कलेक्टर और विधायक की ओर से डेंगू से राहत देने के लिए शहर के मोहल्लों में जाकर दवाई का छिड़काव किया गया. साथ ही डेंगू से बचने के लिए लोगों से अपने आसपास नालियों को साफ रखने की अपील की है.
जागरुता अभियान
डेंगू की लगातार शिकायत आने के बाद नगर निगम ने जागरुकता अभियान चलाकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को शहर के कई इलाकों में जाकर दवाई का छिड़काव किया. इसके साथ ही लोगों को फिनाइल और जली हुई मोटर ऑइल दिया गया. शहर वासियों को लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी गई.
विधायक और कलेक्टर हुए शामिल
अभियान के दौरान मौके पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर यसवंत कुमार, निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे. इस दौरान नगर वासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है. निगमआयुक्त का कहना है कि लगातार शिकायत मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया है.