रायगढ़: तमनार के पूंजीपथरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित डैम में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. बांध में अज्ञात व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौत का कारण पानी में डूबना से बताया जा रहा है. पुलिस पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. फिलहाल यह लाश के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है.
मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के पास स्थित डेम का है. रविवार को पानी में तैरती एक लाश को देखा गया, जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
रायगढ़: व्यापारी से लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश और मोबाइल बरामद
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
इस घटना में पुलिस कुछ कह भी पाने की स्थिति में नहीं है कि आखिर डैम के पास व्यक्ति कैसे और किस लिए गया था. उसकी पानी में डूबने से कैसे मौत हुई है. फिलहाल पुलिस के लिए यह जांच का विषय है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा करने की बात कह रही है.
तमनार में हाथरस कांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च
औद्योगिक क्षेत्र में अक्सर होती रहती है ऐसी घटनाएं
बता दें कि रायगढ़ जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ हाई होता जा रहा है. पुलिस भी अपराध पर ब्रेक लगाने में नाकाम साबित होती दिख रही है. तमनार और पूंजीपथरा औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह से कई घटनाएं होती रहती हैं. उद्योगों के आस-पास शव मिलने की घटनाएं अक्सर सामने आते रहती है, लेकिन इस पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम है.