ETV Bharat / state

ये है छत्तीसगढ़ का क्राइम फ्री गांव, आज तक दर्ज नहीं हुआ एक भी अपराध - अपराध

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बसे इस गांव में 2 हजार की आबादी है, लेकिन आज तक यहां कोई घटना नहीं घटी. यह गांव आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बन गया है. इस गांव से आज तक कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ. अगर कोई मामूली विवाद होता भी है, तो गांव वाले उसे आपस में ही निपटा लेते हैं.

रामपुर गांव
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 2:39 PM IST

रायगढ़ः देश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, प्रति घंटे देश में न जाने कितने ही अपराध घटते हैं. आपसी विवाद से लेकर चोरी, डकैती, हत्या और बलात्कार जैसे अपराध के मामले थानों में हर दिन सैकड़ों की संख्या में दर्ज होते हैं. लेकिन इस दौर में छत्तीसगढ़ का एक गांव ऐसा है जो मिसाल बन कर उभरा है.

छत्तीसगढ़ का क्राइम फ्री गांव

छत्तीसगढ़ का ये गांव जहां 2 हजार की आबादी है, लेकिन आज तक यहां कोई घटना नहीं घटी, अपराध ने यहां पांव नहीं पसारे. गांव में आजतक पुलिस नहीं आई. आइए आपको लिए चलते हैं रायगढ़ जिले के सीने में बसे रामपुर गांव, जिसके दामन पर आज तक कोई दाग नहीं लगा है.

भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक
इस गांव से आज तक कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ. अगर कोई मामूली विवाद होता भी है, तो गांव वाले उसे आपस में ही निपटा लेते हैं. यह गांव आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बन गया है.

अधिकारी भी मानते हैं मिसाल
कोतरा रोड थाना प्रभारी रूपक शर्मा कहते हैं कि यहां के लोग सीधे साधे हैं और केवल अपने काम से काम रखते हैं. खेती किसानी कर अपना घर चलाते हैं. सभी आपस में सौहार्द और सदभाव से रहते है यहीं वजह है कि वहां से कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है.

बनाई अलग पहचान
अपराध रोकथाम और लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखना आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे समय में अगर कोई गांव ऐसा है, जहां लोग शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं, जहां से अपराध कोसों दूर है जो तो निश्चित तौर पर ये गांव प्रदेश और देश के लिए मिसाल है. अन्य गांवों और शहरों को भी यहां के नागरिकों से सीख लेने की जरूरत है.

रायगढ़ः देश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, प्रति घंटे देश में न जाने कितने ही अपराध घटते हैं. आपसी विवाद से लेकर चोरी, डकैती, हत्या और बलात्कार जैसे अपराध के मामले थानों में हर दिन सैकड़ों की संख्या में दर्ज होते हैं. लेकिन इस दौर में छत्तीसगढ़ का एक गांव ऐसा है जो मिसाल बन कर उभरा है.

छत्तीसगढ़ का क्राइम फ्री गांव

छत्तीसगढ़ का ये गांव जहां 2 हजार की आबादी है, लेकिन आज तक यहां कोई घटना नहीं घटी, अपराध ने यहां पांव नहीं पसारे. गांव में आजतक पुलिस नहीं आई. आइए आपको लिए चलते हैं रायगढ़ जिले के सीने में बसे रामपुर गांव, जिसके दामन पर आज तक कोई दाग नहीं लगा है.

भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक
इस गांव से आज तक कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ. अगर कोई मामूली विवाद होता भी है, तो गांव वाले उसे आपस में ही निपटा लेते हैं. यह गांव आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बन गया है.

अधिकारी भी मानते हैं मिसाल
कोतरा रोड थाना प्रभारी रूपक शर्मा कहते हैं कि यहां के लोग सीधे साधे हैं और केवल अपने काम से काम रखते हैं. खेती किसानी कर अपना घर चलाते हैं. सभी आपस में सौहार्द और सदभाव से रहते है यहीं वजह है कि वहां से कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है.

बनाई अलग पहचान
अपराध रोकथाम और लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखना आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे समय में अगर कोई गांव ऐसा है, जहां लोग शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं, जहां से अपराध कोसों दूर है जो तो निश्चित तौर पर ये गांव प्रदेश और देश के लिए मिसाल है. अन्य गांवों और शहरों को भी यहां के नागरिकों से सीख लेने की जरूरत है.

Intro:एक ऐसा गांव जो शहर से जुड़े होने के बावजूद भी लंबे समय से अपराध मुक्त है इस गांव की खासियत यह है कि यहां अभी तक कोई भी अपराध थाने में दर्ज नहीं हुआ है. अगर कोई मामूली विवाद होता है तब गांव वाले खुद आपस में ही निपटा लेते हैं.

byte 01 सोहन लाल चौहान सरपंच( गुलाबी टी-शर्ट)
byte02 03 ग्रामीण (गले में गमछा/महिला)
byte04 रूपक शर्मा थाना प्रभारी, कोतरा रोड


Body:. रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में स्थित लगभग दो हजार की आबादी वाले गांव छोटे रामपुर में सैकड़ों परिवार रहते हैं. अभी तक यहां से कोई अपराध थाना नहीं गया है। इस गांव की खासियत यह है कि आज तक इस गांव से कोई भी अपराधिक घटना थाने में दर्ज नहीं हुई है. 2003 में एक बार मारपीट का मामला सामने आया था बाद में उसमें भी रायशुमारी कर समझौता कर लिया गया। अब उस मामले के बाद से कोई भी अपराध दर्ज नही हुआ है।
गांव वालों का कहना है कि हमारे गांव के लोग भोले भाले और सीधे साधे हैं सभी अपने काम से काम रखते हैं शहर से जुड़े होने के बाद भी किसी तरह का गलत काम गांव में नहीं होता है यही वजह है कि आज तक कोई अपराध नहीं हुआ है। गांव के सरपंच का कहना है कि अगर छोटा-मोटा विवाद होता है तब उसे गांव में पंचायत बिठाकर फैसला किया जाता है। और गांव वाले भी उसको मानते हैं। वही गांव के महिला का कहना है कि यह भगवान का आशीर्वाद है और आशीर्वाद हमेशा बना रहे।


Conclusion:कोतरा रोड थाना प्रभारी रूपक शर्मा का कहना है कि अभी तक छोटे रामपुर ग्राम से किसी भी तरह की अपराधिक घटना थाने तक नहीं आई है यहां के लोग बेहद शांत और अपने में खुश रहने वाले हैं. अगर किसी तरह का विवाद होता है तो पंचायत में ही फैसला सुनाकर सभी संतुष्ट होते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.