रायगढ़: सारंगढ़ के छोटे खैरा के 39 में से 37 कोरोना मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. मरीजों को कुछ दिन गोड़म हॉस्टल क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिताने होंगे. जिसके बाद उनकी घर वापसी होगी. बता दें कि सारंगढ़ अंचल में स्थित छोटे खैरा कोविड-19 का केंद्र बिंदु था. जहां अब तक 160 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. कुछ दिन पहले 39 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिनका कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा था.
मरीजों ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उनमे एक पत्रकार प्रकाश जांगड़े भी शामिल थे. जिन्होंने अस्पताल में असुविधाओं के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी और लोगों की समस्याओं का समाधान कराने में मुख्य भूमिका निभाई.
पढ़ें-जड़ी-बूटियों से बने 'आयुर्वेदिक गणपति', कोरोना काल में दे रहे काढ़ा पीने का संदेश
ग्रामीणों की माने तो अस्पताल में सुविधा बेहतर तरीके से की गई थी, लेकिन गोड़म हॉस्टल जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. वहां पंखे खराब हैं और पानी की सुविधा में कमी पाई गई है. तहसीलदार बन्दे राम भगत ने समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वाशन दिया है.