रायगढ़: नाप तौल विभाग कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दे दी है. यहां के सहायक नियंत्रक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण की पुष्टि के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी के तौर पर कार्यालय को बंद कर दिया है. यहां प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगा दिया गया है. अभी संक्रमित कर्मचारी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. कार्यालय को सैनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा. साथ ही इनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, उनकी भी जांच की जाएगी.
बता दें कि रायगढ़ और दुर्ग जिले के सहायक नियंत्रक के पद पर एक ही व्यक्ति पदस्थ है, जो रायगढ़ और दुर्ग दोनों ही जिले के नापतौल कार्यालय को संभालते हैं. बीते 23 तारीख को वे रायगढ़ आए थे. 23 से 25 जुलाई इन तीनों दिनों में उन्होंने रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों का दौरा भी किया था. 25 तारीख की रात को हल्का बुखार आने पर वे दुर्ग के लिए रवाना हुए थे. जब दुर्ग में उनकी जांच की गई, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी में जल्द होगा भव्य मंदिर का निर्माण- सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. आए दिन सैकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन और कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्यकर्मी, नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना वॉरियर्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. शासन और प्रशासन मामले को लेकर चिंतित है.