रायगढ़: जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. ऐसे में यहां कुल मरीजों की संख्या 208 हो गई है. मंगलवार को मिले सभी मरीज क्वॉरेंटाइन और होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 47 है. वहीं जिले में अब तक कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हो गई है. अब तक कुल 159 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा जिले में 18 हजार 348 लोगों की जांच की जा चुकी है.
बता दें कि रायगढ़ जिले के सभी मरीजों का इलाज मातृ शिशु अस्पताल के साथ ही रायपुर के डीकेएस अस्पताल और माना के कोरोना अस्पताल में किया जा रहा है. लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रायगढ़ जिले में भी पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. अभी यहां आंशिक रूप से लॉकडाउन है, जिसमें जरूरी सामानों की दुकान खोलने की अनुमति है.
पढ़ें: 21 लाख 27 हजार रुपये के नकली नोट के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश में हालात बुरे
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. आए दिन नए मरीजों की पहचान हो रही है. रायपुर-बिलासपुर जैसे कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया है. बिलासपुर में लॉकडाउन की अवधि को 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा ITBP के जवान भी तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को भी 33 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. आए दिन मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मंगलवार को हुई 1 मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 46 पर पहुंच गया है.