रायगढ़: कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. आए दिन नए मरीजों की पहचान हो रही है. जिले में एक साथ 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी नए कोरोना संक्रमित मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. लक्षण दिखने के बाद इनके सैंपल लिए गए थे. शनिवार को 7 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमित दिगर राज्यों से जिले में लौटे थे. जिसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था. नए मामलों की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी ने की है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग करने की सलाह दे रहा है.
नए मामलों के साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हो गई है. जिसमें से 64 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं नए कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी कर रहा है. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. स्वस्थ होने की दर भी बेहतर है, लेकिन लगातार संक्रमण की पहचान से प्रशासन चिंतित है. शनिवार को भी रायगढ़ जिले में 4 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.
पढ़ें: कांकेर: वन विभाग के रेंजर पर निलंबित महिला वनपाल से छेड़छाड़ का आरोप
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रोज नए संक्रमितों की पहचान हो रही है. शनिवार को राजनांदगांव में 53 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बड़ी संख्या में मरीज शहरी इलाकों से मिले हैं. इसके साथ की लगातार पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पहचान हो रही है. दुर्ग के नेवई में तीन कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया है.