ETV Bharat / state

रायगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज प्रवासी - Chhattisgarh Lockdown latest news

रायगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में अब तक 166 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 16 है, जिनका इलाज अभी जारी है.

Corona cases increasing in raigarh
रायगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 10:58 PM IST

रायगढ़: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 166 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 148 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 16 है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में लोगों में कोरोना का डर और कम्युनिटी ट्रांसमिशन की अफवाह भी फैल रही है.

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने दी जानकारी

रायगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि जिले में कोरोना से अभी तक किसी स्वस्थ व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक कैंसर से गंभीर रूप से संक्रमित था और दूसरा व्यक्ति शुगर की वजह से गंभीर रूप से बीमार हो चुका था. ऐसे में दोनों के मौत की मुख्य वजह कोरोना नहीं है. जिले में अभी स्थिति सामान्य है, जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वह सभी प्रवासी हैं और बाहर से आकर होम क्वॉरेंटाइन और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे थे.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के 5731 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4110 से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 1580 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर के साथ प्रदेश के 7 जिलों में लॉकडाउन जारी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बुधवार यानी 22 जुलाई से लॉकडाउन लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में रायपुर, बेमेतरा, कोरबा, मुंगेली, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और दंतेवाड़ा जिले में लॉकडाउन लागू है.

पढ़ें: कांकेर: कोरोना की चपेट में 10 और सुरक्षाबल के जवान, आंकड़ा पहुंचा 97

रायपुर, बेमेतरा, कोरबा, मुंगेली, अंबिकापुर, दुर्ग और दंतेवाड़ा में बुधवार से लॉकडाउन की शुरुआत हो गई है. वहीं बिलासपुर और राजनांदगांव में गुरुवार से और जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से यानी शुक्रवार से लॉकडाउन किया जाना है. लॉकडाउन करने का फैसला सभी जिले के कलेक्टरों पर छोड़ा गया है. वहीं बेमेतरा में 14 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

रायगढ़: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 166 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 148 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 16 है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में लोगों में कोरोना का डर और कम्युनिटी ट्रांसमिशन की अफवाह भी फैल रही है.

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने दी जानकारी

रायगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि जिले में कोरोना से अभी तक किसी स्वस्थ व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक कैंसर से गंभीर रूप से संक्रमित था और दूसरा व्यक्ति शुगर की वजह से गंभीर रूप से बीमार हो चुका था. ऐसे में दोनों के मौत की मुख्य वजह कोरोना नहीं है. जिले में अभी स्थिति सामान्य है, जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वह सभी प्रवासी हैं और बाहर से आकर होम क्वॉरेंटाइन और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे थे.

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के 5731 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4110 से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 1580 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर के साथ प्रदेश के 7 जिलों में लॉकडाउन जारी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बुधवार यानी 22 जुलाई से लॉकडाउन लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में रायपुर, बेमेतरा, कोरबा, मुंगेली, अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और दंतेवाड़ा जिले में लॉकडाउन लागू है.

पढ़ें: कांकेर: कोरोना की चपेट में 10 और सुरक्षाबल के जवान, आंकड़ा पहुंचा 97

रायपुर, बेमेतरा, कोरबा, मुंगेली, अंबिकापुर, दुर्ग और दंतेवाड़ा में बुधवार से लॉकडाउन की शुरुआत हो गई है. वहीं बिलासपुर और राजनांदगांव में गुरुवार से और जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से यानी शुक्रवार से लॉकडाउन किया जाना है. लॉकडाउन करने का फैसला सभी जिले के कलेक्टरों पर छोड़ा गया है. वहीं बेमेतरा में 14 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.