रायगढ़: नगर निगम रायगढ़ में महापौर और सभापति के पद पर कांग्रेस ने बाजी मारी. कांग्रेस की जानकी बाई ने महापौर के पद पर कब्जा किया. जबकि बीजेपी को महापौर की रेस में हार का सामना करना पड़ा. वहीं सभापति के चुनाव में कांग्रेस के जयंत ठेठवार ने बीजेपी के पंकज कंकर को पटखनी दी. जयंत ठेठवार को 27 वोट मिले. जबकि बीजेपी के पंकज कंकर को महज 21 वोट मिले.
कांग्रेस की जीत को लेकर नवनिर्वाचित सभापति जयंत ठेठवार का कहना है कि 'जनता ने जनादेश दिया था और पार्षदों के सहयोग से नगर सरकार कांग्रेस की बनी है'. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश और नगर में कांग्रेस की सरकार होने से रायगढ़ का चहुमुखी विकास होगा'. भाजपा की सेंधमारी के सवाल पर चुटकी लेते हुए जयंत ने कहा कि 'भाजपा कांग्रेस के पार्षदों को संपर्क में होने की बात कह रही थी. लेकिन नतीजे जो आए वह भाजपा खुद देख रही है'.