ETV Bharat / state

रायगढ़: क्वॉरेंटाइन सेंटरों की सुविधाओं को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक - लैलूंगा जनपद पंचायत में कलेक्टर की बैठक

कलेक्टर भीम सिंह ने लैलूंगा जनपद पंचायत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों को लेकर बैठक ली. दूसरे राज्य से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए कंपनियों से चर्चा करने के भी निर्देश दिए हैं.

Collector meeting through video conferencing
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर की बैठक
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:00 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 1:13 PM IST

रायगढ़: प्रदेशभर के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स से लापरवाही की तस्वीरें सामने आने के बाद अब प्रशासन सतर्क हो गया है. लगातार अधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने लैलूंगा जनपद पंचायत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों को लेकर एक बैठक ली. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों पर चर्चा

इस बैठक में क्वॉरेंटाइन सेंटर के जोनल अधिकारी, क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी एसडीएम अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार अनुज पटेल और जनपद CEO भजन साय शामिल हुए. कलेक्टर ने सभी को क्वरेंटाइन सेंटर्स में सुविधाओं का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की सलाह दी है.

रोजगार पर भी चर्चा

कलेक्टर ने दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए कंपनियों से चर्चा करने के भी निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि प्रदेश में अन्य प्रदेशों से लौटे लोगों को रोजगार मिल सके.

पढ़ें: SPECIAL: 3 स्टार से 0 पर आए निगम की तैयारियों पर भड़के लोग, कहा- 'पहले काम कर लेते'

बता दें कि प्रदेश में लगातार करोना संकट गहराता जा रहा है. रोज बड़ी संख्या में मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला भी लगभग जारी है. प्रदेश में संक्रमितों के आंकड़े ने 1200 की संख्या को पार कर लिया है. प्रदेश में कोरोना के मामले अचानक बढ़े हैं. शुरुआती दौर में रायगढ़ के लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए मजदूर संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से प्रशासन लगातार लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर नजर बनाए हुए है.

रायगढ़: प्रदेशभर के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स से लापरवाही की तस्वीरें सामने आने के बाद अब प्रशासन सतर्क हो गया है. लगातार अधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने लैलूंगा जनपद पंचायत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों को लेकर एक बैठक ली. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों पर चर्चा

इस बैठक में क्वॉरेंटाइन सेंटर के जोनल अधिकारी, क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी एसडीएम अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार अनुज पटेल और जनपद CEO भजन साय शामिल हुए. कलेक्टर ने सभी को क्वरेंटाइन सेंटर्स में सुविधाओं का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की सलाह दी है.

रोजगार पर भी चर्चा

कलेक्टर ने दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए कंपनियों से चर्चा करने के भी निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि प्रदेश में अन्य प्रदेशों से लौटे लोगों को रोजगार मिल सके.

पढ़ें: SPECIAL: 3 स्टार से 0 पर आए निगम की तैयारियों पर भड़के लोग, कहा- 'पहले काम कर लेते'

बता दें कि प्रदेश में लगातार करोना संकट गहराता जा रहा है. रोज बड़ी संख्या में मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला भी लगभग जारी है. प्रदेश में संक्रमितों के आंकड़े ने 1200 की संख्या को पार कर लिया है. प्रदेश में कोरोना के मामले अचानक बढ़े हैं. शुरुआती दौर में रायगढ़ के लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए मजदूर संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से प्रशासन लगातार लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.