रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दिल्ली दौरे से रायगढ़ लौटे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पत्र में छत्तीसगढ़ के लिए पहली ही खेप में कोरोना वैक्सीन की मांग की गई है, ताकि प्रदेश के लोगों को महामारी से राहत मिल सके.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग ढाई लाख पहुंच चुकी है, ऐसे में अब ज्यादा से ज्यादा लोग इससे बच सकें, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस वैक्सीन को मुफ्त में देने का आग्रह किया है. छत्तीसगढ़ में मृत्यु दर काफी कम है और ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ भी हो रहे हैं, फिर भी गैर कांग्रेसी सरकारों के साथ कोई भेदभाव नहीं हो, इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर मुफ्त वैक्सीन देने की मांग की है.
CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1,555 हजार कोरोना मरीजों की पहचान, 19, 300 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1 हजार 555 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, वहीं 1 हजार 773 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2 लाख 20 हजार 177 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 300 है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 2 लाख 42 हजार 418 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक 2,941 मरीजों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को 17 लोगों की मौत हुई है.