रायगढ़: कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ शासन ने राजस्थान के कोटा में फंसे स्टूडेंट्स को छत्तीसगढ़ लाया है. रायगढ़ जिले में जशपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिले के बच्चों को लाया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों का प्राथमिक जांच करने के बाद भूपदेवपुर में आइसोलेट किया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लगभग 100 बच्चे रायगढ़ पहुंचेंगे. जिनमें से 55 बच्चों के जानकारी प्रशासन के पास पहुंची थी. जिनमें सरगुजा संभाग के भी बच्चे रायगढ़ लाए जा सकते हैं.
आइसोलेशन में रखे जाएंगे स्टूडेंट्स
दरअसल कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ के 2000 से भी अधिक बच्चे राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे, जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन ने अपने प्रदेश लाने की पहल की है. सभी बच्चों को छत्तीसगढ़ लाकर अलग-अलग जिलों में आइसोलेट कर 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन करने का फैसला किया है. ऐसे में रायगढ़ जिले के 206 बच्चों को रायपुर और बिलासपुर में रखा गया है, वहीं रायगढ़ जिले में सरगुजा संभाग के लगभग 100 बच्चों को लाया जाएगा. यहां पर मेडिकल जांच करके उनको क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.