रायगढ़: जानवरों से फसलों को सुरक्षित करने के लिए खेत के बाड़े में लगए जाने वाला करंट कई जंगली जानवरों की जान ले रहा है. सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी करंट लगने से एक जंगली जानवर की मौत हो गई. घटना रायगढ़ जिले में हुई. यहां गन्ना खाने खेत में घुस रहे एक हाथी के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. हाथी की उम्र 5 साल बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि दल से बिछड़ कर हाथी का बच्चा गन्ने के खेतों की तरफ पहुंच होगा.
रायगढ़ में हाथी के बच्चे की मौत: संभागीय वन अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि धरमजयगढ़ वन प्रमंडल के छाल वन परिक्षेत्र के चुहकीमार गांव में गन्ने के खेत में हाथी के 5 साल के बच्चे का शव मिला है. प्रारंभिक जांच में खेत में बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत होना पता चल रहा है. हाथी के बच्चे के मौत की जांच चल रही है.
5 साल में 70 हाथियों की मौत: रायगढ़ में बीते 6 महीने में 6 हाथियों की मौत हो चुकी है. बात करें पूरे प्रदेश की तो छत्तीसगढ़ में बीते पांच साल में 70 से ज्यादा हाथियों की मौत हो चुकी है. वन विभाग के मुताबिक हाथियों के मौतों के कारणों में उनकी उम्र, बीमारी, करंट लगना, आपसी संघर्ष जैसे कारण शामिल है.
सोर्स-PTI