रायगढ़ः पूर्व विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता रोशनलाल अग्रवाल का पार्थिव शरीर रायगढ़ पहुंच गया है. जिंदल एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता के आखिरी दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
रायगढ़ के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता रोशनलाल अग्रवाल का इलाज के दौरान दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता ओपी चौधरी से मिलने उनके घर गए थे. जहां सीढ़ियों से गिर गए थे. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था. बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया था.
पढ़ें- पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल का निधन
श्रद्धांजलि देने पहुंचे ओपी चौधरी
रोशनलाल अग्रवाल के पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए रायगढ़ लाया गया है. जहां रोशनलाल अग्रवाल का परिवार भी उनके आखिरी दर्शन के लिए एयरपोर्ट पहुंचा है. शहर के चौक चौराहे से होते हुए रोशनलाल अग्रवाल के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय में रखा गया था. रोशनलाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए ओपी चौधरी भी पहुंचे थे. उनके अलावा पूर्व विधायक विजय अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्यों के साथ भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रही.