रायगढ़: जिले में जनता कांग्रेस जोगी को एक बड़ा झटका लगा है, जनता जोगी के विधानसभा प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष विभाष सिंह ठाकुर ने बुधवार को जोगी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
वही विभाष का कहना है कि वो शुरू से ही कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हुआ था, आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को नुकसान ना हो इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें कि विभाष सिंह ठाकुर जोगी कांग्रेस में आने से पहले जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं.
पढ़े: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को अवकाश घोषित
जब अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी का निर्माण किया था तब उनसे जुड़ने के उद्देश्य से जनता जोगी ज्वाइन किया और 2018 विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा से बतौर जोगी कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव भी लड़ा था, पार्टी में इस्तीफे को लेकर विभाष का कहना है कि वे कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस जुड़ तो गए थे,
लेकिन विभाष का एक ही उद्देश्य था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार ना बने और विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार नहीं बनी. इसलिए विभाष सिंह ठाकुर ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को दे दिया