रायगढ़: भाजपा के टिकट वितरण से नाराज महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. महिला कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है. जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष के साथ 24 से ज्यादा महिला कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया.
दरअसल रायगढ़ भाजपा में भी टिकट वितरण परिवारवाद से अछूता नहीं रहा. यहां जिला स्तर के भाजपा प्रतिनिधियों ने अपने अच्छे संबंध वाले कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. जबकि सालों से जुड़े जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को नजरअंदाज करके एक ही परिवार के कई लोगों को टिकट दिया गया है. इससे नाराज महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष और कई कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है.
पढ़े: महिला डॉक्टर से दरिंगदी के खिलाफ महिलाओं ने निकाली कैंडल मार्च
बता दें कि, बीते दिन ही निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.