ETV Bharat / state

रायगढ़: परसदा गांव में दिखा हाथियों का दल, लोगों में डर का माहौल - भालू ने 3 ग्रामीणों को घायल कर दिया था

टीपाखोल की पहाड़ियों से उतरकर जंगली हाथियों का दल परसदा गांव के पास पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

An atmosphere of panic among the villagers due to Elephant herd in raigarh
परसदा गांव में दिखा हाथियों का दल
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 2:10 PM IST

रायगढ़: टीपाखोल की पहाड़ियों से उतरकर जंगली हाथियों का दल परसदा गांव के पास पहुंच गया है. हाथियों के झुंड की खबर लगते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ग्रामीणों के मुताबिक सप्ताहभर पहले ही परसदा में भालू ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया था. वहीं अब भालू के बाद हाथियों का झुंड परसदा गांव के आसपास मंडरा रहा है. वनअमला के साथ परसदा के सरपंच और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं.

परसदा गांव में दिखा हाथियों का दल

लवहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके के लोग भय के साय में रह रहे हैं.कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में भालू ने 3 ग्रामीणों को घायल कर दिया था. अब हाथियों के आने से गांववालों में डर घर कर गया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद लवहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है, जो हाथियों को खदेड़ने की बात कह रहे हैं.

An atmosphere of panic among the villagers due to Elephant herd in raigarh
परसदा गांव में दिखा हाथियों का दल

रायगढ़: टीपाखोल की पहाड़ियों से उतरकर जंगली हाथियों का दल परसदा गांव के पास पहुंच गया है. हाथियों के झुंड की खबर लगते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ग्रामीणों के मुताबिक सप्ताहभर पहले ही परसदा में भालू ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया था. वहीं अब भालू के बाद हाथियों का झुंड परसदा गांव के आसपास मंडरा रहा है. वनअमला के साथ परसदा के सरपंच और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं.

परसदा गांव में दिखा हाथियों का दल

लवहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके के लोग भय के साय में रह रहे हैं.कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में भालू ने 3 ग्रामीणों को घायल कर दिया था. अब हाथियों के आने से गांववालों में डर घर कर गया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद लवहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है, जो हाथियों को खदेड़ने की बात कह रहे हैं.

An atmosphere of panic among the villagers due to Elephant herd in raigarh
परसदा गांव में दिखा हाथियों का दल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.