रायगढ़: पिछले एक साल से चिटफंड मामले में रायगढ़ पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की है. रायगढ़ पुलिस को चिटफंड मामले में सबसे बड़ी कामयाबी मिली है. रविवार को रायगढ़ पुलिस की टीम ने चिट फंड कारोबारियों पर बड़ी दबिश दी है. आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएमडी शाहजहां खान और उसके भाई शमसुल आलम खान शामिल हैं. करीब 60 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति आरोपियों की जब्त की गई है.
आरोपियों को 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा: शाहजहां खान को गिरफ्तार करने से पहले सीएसपी रायगढ़ की टीम ने पूरी तैयारी की और 24 दक्षिण परगना कोलकत्ता पहुंचे. 24 दक्षिण परगना की आईपीएस विदिशा कलिता के साथ तालमेल बिठाकर जादवपुर पुलिस के सहयोग से आरोपियों के 29 मंजिला फ्लैट पर दबिश दी गई. साउथ सिटी पुलिस ने कोलकाता में आरोपियों के घर की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने रायगढ़ लेकर आई और सीजीएम न्यायालय में पेश किया. रायगढ़ के सीजीएम न्यायालय ने दोनों को 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
60 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त: छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में 35 से अधिक केस दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं. जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ में इनकी चिटफंड कंपनी ने 314 निवेशकों से करीब 7 करोड़ 54 लाख रूपये निवेश कराया था. दोनों आरोपियों के पास से नगद 3 लाख रूपये, 40 लाख रुपए के सोने के जेवर, होंडा अकॉर्ड कार (कीमत करीब 15 लाख), राडो घड़ी (कीमत करीब 1 लाख रुपए), बैंक पासबुक, एटीएम आदि बरामद किया गया है. दोनों गिरफ्तार किये गए अपराधियों से उसके अन्य कंपनियों के बारे में पूछताछ कर छानबीन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Raigarh: सारंगढ़ में तालाब नहाने जा रहे बच्चों को ट्रक ने कुचला, दो बच्चों की मौत, 4 की हालत गंभीर
सीएम भूपेश के आदेश के बाद से जारी है कार्रवाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चिटफंड कंपनियों में अपनी गाढ़ी कमाई डूबो चुके निवेशकों को राहत दिलाने का आदेश दिया था. तब से सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों ने निवेशकों के रकम लौटने की दिशा में, चिटफंड कंपनियों के फरार अपराधियों को पकड़ना शुरु किया था. साथ ही कंपनी के चल अचल संपत्ति को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए थे.