रायगढ़:जिले के सरिया थाना क्षेत्र में 40 क्विंटल धान जब्त किया गया है. धान अवैध तरीके से देर रात बॉर्डर पार कर लाया जा रहा था.धान ओडिशा से लाया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना क बाद पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है.
दरअसल आज से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है. जिसका फायदा उठाने दूसरे राज्यों के बिचौलिए यहां धान लेकर पहुंचने लगे है. हालांकि ऐसी गुंजाइश को देखते हुए सीमावर्ती पुलिस पहले से ही अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर तैनात है.
रिश्तेदार के नाम पर धान बेचने की कोशिश
रायगढ़ में थाना प्रभारी सरिया ने अमलीपाली बॉर्डर के पास पूरी कार्रवाई में 40 क्विंटल धान जब्त किया. पुलिस ने कोडपल्ला(ओडिशा) निवासी तुलाराम पटेल को ट्रैक्टर में 100 कट्टा धान लेकर आते हुए पकड़ा. सूचना मिली थी कि तुलाराम पटेल ग्राम खोरीगांव सरिया में रहने वाले उसके रिश्तेदार के यहां धान लाकर यहां बेचने की फिराक में था. सरिया पुलिस ने धारा 102 PC के तहत स्वराज ट्रैक्टर CG13D-5873 को 40 क्विंटल धान समेत जब्त कर कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: धान तिहार: कहीं बारदाने की कमी, कहीं अधूरा चबूतरा निर्माण, कितने हैं तैयार?
1 दिसंबर से प्रदेश में धान खरीदी तिहार
छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है. प्रदेश में धान खरीदने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल रखा है. इसी के लालच से प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से धान बिचौलिए छत्तीसगढ़ में धान खपाने के लिए तिकड़म करते हैं.