रायगढ़ : मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शनिवार को महिला के पेट से लगभग 30 किलोग्राम का एक ट्यूमर निकाला गया. गायनोलॉजी विभाग के डॉक्टर टिके साहू और उनकी टीम ने ऑपरेशन के बाद ट्यूमर को महिला के पेट से बाहर निकाला. बता दें कि महिला 10 साल से ट्यूमर के कारण परेशानी झेल रही थी. और लगभग 7 दिनों से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी.
दरअसल जिले के लैलूंगा निवासी सुशीला के पेट में पिछले 10 सालों से ट्यूमर था, जिसके इलाज के लिए वह भटक रही थी. बीते 10 दिनों से वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थी. डॉक्टर ने बताया कि 4 डॉक्टर, 2 एनैस्थिसिया स्पेशिलिटी, 3 नर्सिंग स्टाफ ने 2 घण्टे के मेहनत से ट्यूमर को निकाला है. यदि सही समय पर महिला का ऑपरेशन नहीं किया जाता तो शायद वह महिला 2 से 4 महीनों के भीतर दम तोड़ देती.