ETV Bharat / state

भालू के हमला से 2 ग्रामीणों की मौत - गांव में दहशत का माहौल

जंगली भालू के हमले से दो ग्रामीणों की मौत हो गई. बताया जा रहा है भालू कई दिनों से नाले के नीचे छिप कर लोगों का शिकार कर रहा है.

killed by bear attack
भालू के हमले से मौत
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 5:36 PM IST

रायगढ़/खरसिया: शनिवार सुबह देवगांव और सूती ग्राम के बीच पड़ने वाले नाला के पास जंगली भालू ने एक व्यक्त पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. शख्स की मौत होने के बाद भालू ने मृतक के शव को सिर से अलग कर दिया.

killed by bear attack
भालू के हमले से मौत

वहीं घटना के कुछ घंटे बाद भालू ने एक बार फिर से 11.30 बजे दूसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसके कारण मृतक गेंदलाल सिदार की भी मौके पर ही मौत हो गयी.

killed by bear attack
भालू के हमले से मौत

पढ़े:तखतपुर के मतदान केंद्रों पर दिखी लचर व्यवस्था, 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

भालू का आतंक
घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है. रास्ते में आने-जाने से लोग डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 'जब तक भालू को वन विभाग पकड़ नहीं लेता, तब तक सभी आने-जाने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रहा है. इलाके में भालू लगातार हमला कर रहा है.

killed by bear attack
भालू के हमले से मौत

रायगढ़/खरसिया: शनिवार सुबह देवगांव और सूती ग्राम के बीच पड़ने वाले नाला के पास जंगली भालू ने एक व्यक्त पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. शख्स की मौत होने के बाद भालू ने मृतक के शव को सिर से अलग कर दिया.

killed by bear attack
भालू के हमले से मौत

वहीं घटना के कुछ घंटे बाद भालू ने एक बार फिर से 11.30 बजे दूसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसके कारण मृतक गेंदलाल सिदार की भी मौके पर ही मौत हो गयी.

killed by bear attack
भालू के हमले से मौत

पढ़े:तखतपुर के मतदान केंद्रों पर दिखी लचर व्यवस्था, 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

भालू का आतंक
घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है. रास्ते में आने-जाने से लोग डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 'जब तक भालू को वन विभाग पकड़ नहीं लेता, तब तक सभी आने-जाने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रहा है. इलाके में भालू लगातार हमला कर रहा है.

killed by bear attack
भालू के हमले से मौत
Intro:खरसिया---आज सुबह ग्राम देवगाँव से सूती ग्राम के बीच नाला के पास एक जंगली भालू ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया और उसको मारकर शव से सर को अलग कर दिया, घटना के कुछ घंटे बाद अभी फिर से 11.30 बजे लगभग दूसरे व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया जिसके कारण उक्त दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गयी हैं ,,

01..मृतक- फागुराम राठिया
पिता-गजाराम राठिया
उम्र-40 वर्ष
ग्राम--छोटेपण्डरमुड़ा

02.. मृतक--गेंदलाल सिदार

ग्राम~सूती ,।Body:पुरे गाँवो में दहशत का माहौल बन गया है रस्ते में आने जाने से लोग डर रहे है लोगो का कहना है की जब तक पागल भालू को वनविभाग पकड़ नहीं लेती तब तक सभी आने जाने वाले लोगो के ऊपर खतरा मंडरा रहा है क्योकि समय देखकर भालू लगातार हमला कर रहा हैं . भालू नाले के निचे छिपकर बैठा हुआ है ।।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.