रायगढ़/खरसिया: शनिवार सुबह देवगांव और सूती ग्राम के बीच पड़ने वाले नाला के पास जंगली भालू ने एक व्यक्त पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. शख्स की मौत होने के बाद भालू ने मृतक के शव को सिर से अलग कर दिया.
![killed by bear attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5449297_3x2_rgh.jpg)
वहीं घटना के कुछ घंटे बाद भालू ने एक बार फिर से 11.30 बजे दूसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिसके कारण मृतक गेंदलाल सिदार की भी मौके पर ही मौत हो गयी.
![killed by bear attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5449297_3x2_rgh2.jpg)
पढ़े:तखतपुर के मतदान केंद्रों पर दिखी लचर व्यवस्था, 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
भालू का आतंक
घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है. रास्ते में आने-जाने से लोग डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 'जब तक भालू को वन विभाग पकड़ नहीं लेता, तब तक सभी आने-जाने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रहा है. इलाके में भालू लगातार हमला कर रहा है.
![killed by bear attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5449297_3x2_rgh1.jpg)