रायगढ़: जिले में बुधवार को कोरोना के 138 मरीजों की पहचान की गई है. आरटीपीसीआर (RTPCR), एंटीजेन और ट्रू नॉट पद्धति से जांच के बाद इन मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. इसकी पुष्टि जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर एसएन केसरी ने की है. रायगढ़ शहर का 48 नंबर वार्ड कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. जिसमें 17 नए संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा समाधि गली जूटमिल रायगढ़ से 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
लगातार बढ़ रहा आंकड़ा
रायगढ़ जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ों की बात करें तो अब तक जिले में कुल मरीजों की संख्या 1 हजार 938 हो चुकी है. जिसमें से करीब 1 हजार 48 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि करीब 700 से ज्यादा मरीजों का इलाज अभी जारी है. रायगढ़ जिले में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर अधिकारियों ने भी लोगों को सावधानी बरतने और समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है.
रायगढ़: 49 शिक्षकों का होगा कोरोना टेस्ट, बार्डर पर पुलिस के साथ कर रहे थे ड्यूटी
प्रदेश में 17 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के कुल 2 हजार 269 मरीजों की पहचान की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 35 हजार 683 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 18 हजार 220 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब कोरोना के कुल 17 हजार 164 केस एक्टिव हैं.