ETV Bharat / state

नारायणपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया आदिवासी दिवस, बाइक रैली से दिया शांति का संदेश

नारायणपुर और अबुझमाड़ के आदिवासी समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया. कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी समाज के लोग हिस्सा लेने पहुंचे थे. मौके पर कई तरह के आयोजन किए गए थे.

आदिवासी समाज ने मनाया आदिवासी दिवस
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 3:28 PM IST

नारायणपुर: 9 अगस्त को दुनिया भर में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर छत्तीसगढ़ में भी कई आयोजन हुए. आदिवासी प्रदेश के नाम के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ में करीब 42 आदिवासी जाति और जनजाति के लोग रहते हैं. आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज के लोगों ने बाइक रैली, पैदल रैली के साथ कई आयोजन में भाग लेने पहुंचे थे.

हर्षोल्लास से मनाया गया आदिवासी दिवस

नारायणपुर और अबुझमाड़ के आदिवासी समाज के लोगों ने साथ मिलकर परेड ग्राउंड में धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया. कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी समाज के लोग हिस्सा लेने आए थे. जशपुर जिले का फेमस कर्मा नृत्य मांदर के मधुर धुन के साथ प्रस्तुत की गई. जिसने लोगों का दिल जीत लिया. इसके साथ ही जिले का प्रसिद्ध नाचा नृत्य ने भी लोगों का मन मोह लिया.

पेड़-पौधे हैं आदिवासियों की कुलदेवी
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चे भी मौके पर थिरकते नजर आये. हल्बा समाज के भागेश्वर पात्र ने कहा कि आदिवासी प्रकृति का पुजारी है. जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक है. साल के पेड़, शीशम के पेड़, आम के पेड़ को आदिवासी अपना कुलदेवता मानते हैं.

पढ़े:VIDEO: लोकगीत पर खूब नाचे मंत्री कवासी लखमा

जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक
हल्बा समाज के भागेश्वर पात्र ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि संविधान द्वारा आदिवासियों को पांचवीं और छठी अनुसूची में रखा गया है. इसके लिए ग्राम सभा में उसे अधिकार मिलना चाहिए. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चंदन कश्यप और कलेक्टर पीएल सलमा, डीएफओ साइलो मंडावी के साथ जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में करीब 8 हजार आदिवासी समाज के लोग पहुंचे थे.

नारायणपुर: 9 अगस्त को दुनिया भर में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर छत्तीसगढ़ में भी कई आयोजन हुए. आदिवासी प्रदेश के नाम के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ में करीब 42 आदिवासी जाति और जनजाति के लोग रहते हैं. आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज के लोगों ने बाइक रैली, पैदल रैली के साथ कई आयोजन में भाग लेने पहुंचे थे.

हर्षोल्लास से मनाया गया आदिवासी दिवस

नारायणपुर और अबुझमाड़ के आदिवासी समाज के लोगों ने साथ मिलकर परेड ग्राउंड में धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया. कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी समाज के लोग हिस्सा लेने आए थे. जशपुर जिले का फेमस कर्मा नृत्य मांदर के मधुर धुन के साथ प्रस्तुत की गई. जिसने लोगों का दिल जीत लिया. इसके साथ ही जिले का प्रसिद्ध नाचा नृत्य ने भी लोगों का मन मोह लिया.

पेड़-पौधे हैं आदिवासियों की कुलदेवी
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चे भी मौके पर थिरकते नजर आये. हल्बा समाज के भागेश्वर पात्र ने कहा कि आदिवासी प्रकृति का पुजारी है. जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक है. साल के पेड़, शीशम के पेड़, आम के पेड़ को आदिवासी अपना कुलदेवता मानते हैं.

पढ़े:VIDEO: लोकगीत पर खूब नाचे मंत्री कवासी लखमा

जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का हक
हल्बा समाज के भागेश्वर पात्र ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि संविधान द्वारा आदिवासियों को पांचवीं और छठी अनुसूची में रखा गया है. इसके लिए ग्राम सभा में उसे अधिकार मिलना चाहिए. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चंदन कश्यप और कलेक्टर पीएल सलमा, डीएफओ साइलो मंडावी के साथ जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में करीब 8 हजार आदिवासी समाज के लोग पहुंचे थे.

Intro:cg_nyp_01_aadiwasi_diwas_CG10020


एंकर- नारायणपुर और अबूझमाड़ में मनाया विश्व आदिवासी दिवस निकाली बाइक रैली पैदल रैली और विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों का शांति का संदेश दिया ।
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर नारायणपुर जिला में बड़े धूमधाम से सभी वर्ग के आदिवासी समाज लोगों ने एक साथ मिलकर मनाया आदिवासी पर्व नारायणपुर के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप सहित नारायणपुर कलेक्टर पीएल सलमा बीएफवो सताई मंडावी सहित कहीं बड़े आदिवासी अधिकारी कर्मचारी और पूरी जिला भर के लगभग 8000 आदिवासी इस कार्यक्रम में शामिल हुए
नारायणपुर की चौक चौराहों से रैली निकालकर आदिवासी समाज द्वारा शांति का संदेश दिया साथी प्रकृति से जुड़कर रक्षा करने की कसम खाई।
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी जो नारायणपुर में नौकरी कर रहे हैं वहां भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने क्षेत्र का रंग बिरंगे कार्यक्रम का प्रस्तुति की है इस कार्यक्रम में जशपुर जिला में फेमस कर्मा की धुन में मादर बजाकर अपना नृत्य पेश किया और लोगों का दिल जीत लिया इसी प्रकार कई कार्यक्रम नारायणपुर के परेड ग्राउंड में करवाया गए नारायणपुर का प्रसिद्ध नाचा मांत्री मजाक कर रेला नाचा करवाया गए
हलबा समाज के भागेश्वर पात्र से चर्चा करने पर बताएं कि हम प्रकृति पूजक हैं 5वी छठवीं अनुसूची जो भर्ती सविधान द्वारा आदिवासियों को दिया गया है ग्राम सभा का अधिकार हमें मिलना चाहिए जो कि हमारा सविधान अधिकार है जिसे भारत द्वारा हम आदिवासियों को दिया गया है उसे स्वीकार करें।

बाइट अरुण मिंस
बाइक डीएम टप्पू उरांव समाज
बाइट सताई मंडावी डीएफओ नारायणपुर
बाइट बिसेन नाग अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज
बाइट भागेश्वर पात्र हलबा समाज



Body:cg_nyp_01_aadiwasi_diwas_CG10020


Conclusion:cg_nyp_01_aadiwasi_diwas_CG10020
Last Updated : Aug 10, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.