ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा माह: महिलाओं ने निकाली यातायात जागरुकता रैली - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत महिलाओं ने यातायात जागरुकता रैली निकाली. रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई.

awareness rally in narayanpur
महिलाओं ने निकाली जागरुकता रैली
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:15 PM IST

नारायणपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा यातायात माह के तहत शनिवार को महिलाओं ने यातायात जागरुकता रैली निकाली. कलेक्ट्रेट परिसर से एसपी मोहित गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. जागरुकता रैली शहर के प्रमुख मार्गो, चौक-चोराहों से होकर गुजरी. रैली में लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई.

जागरुकता रैली

यातायात पुलिस ने शहर के सभी वाहन चालकों से सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की. पुलिस ने लोगों को बताया कि गाड़ी हमेशा निर्धारित गति सीमा में ही चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें. यातायात विभाग का कहना है कि शहर के यातायात को सुगम, सुव्यवस्थित और नियंत्रित बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है. कार्यक्रम में हेलमेट रैली, हाट बाजारों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें: सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम

चलाया जा रहा जागरुकता रथ

यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार जोशी ने बताया कि अभियान के जरिए यातायात के नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यातायात विभाग जागरूकता रथ, लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, जिन गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर नहीं है उन गाड़ियों को रोक कर रिफ्लेक्टर लगाना, बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को भी रोक कर उस पर नंबर लिखवाने की कार्रवाई कर रहा है.

awareness rally in narayanpur
महिलाओं ने निकाली जागरुकता रैली

माता-पिता को बुलाकर दी जाएगी समझाइश

अभियान के तहत आने वाले दिनों में नाबालिक बच्चों को वाहन चलाते पाए जाने पर उनके माता-पिता को बुलाकर समझाईश दी जाएगी. यातायात विभाग नशा कर वाहन न चलाने, गाड़ी चलाते समय गाड़ी के पूरे कागजात साथ में रखने की समझाइश दे रहा है.

नारायणपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा यातायात माह के तहत शनिवार को महिलाओं ने यातायात जागरुकता रैली निकाली. कलेक्ट्रेट परिसर से एसपी मोहित गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. जागरुकता रैली शहर के प्रमुख मार्गो, चौक-चोराहों से होकर गुजरी. रैली में लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई.

जागरुकता रैली

यातायात पुलिस ने शहर के सभी वाहन चालकों से सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की. पुलिस ने लोगों को बताया कि गाड़ी हमेशा निर्धारित गति सीमा में ही चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें. यातायात विभाग का कहना है कि शहर के यातायात को सुगम, सुव्यवस्थित और नियंत्रित बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है. कार्यक्रम में हेलमेट रैली, हाट बाजारों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें: सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम

चलाया जा रहा जागरुकता रथ

यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार जोशी ने बताया कि अभियान के जरिए यातायात के नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यातायात विभाग जागरूकता रथ, लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, जिन गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर नहीं है उन गाड़ियों को रोक कर रिफ्लेक्टर लगाना, बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को भी रोक कर उस पर नंबर लिखवाने की कार्रवाई कर रहा है.

awareness rally in narayanpur
महिलाओं ने निकाली जागरुकता रैली

माता-पिता को बुलाकर दी जाएगी समझाइश

अभियान के तहत आने वाले दिनों में नाबालिक बच्चों को वाहन चलाते पाए जाने पर उनके माता-पिता को बुलाकर समझाईश दी जाएगी. यातायात विभाग नशा कर वाहन न चलाने, गाड़ी चलाते समय गाड़ी के पूरे कागजात साथ में रखने की समझाइश दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.