नारायणपुरः महावीर मंदिर वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वार्ड पार्षद ने वार्ड में सफाई ना होने का आरोप लगाते हुए खुद ही वार्ड का कचरा उठाना शुरू कर दिया है. पार्षद ने अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वे उनके वार्ड से कचरा का उठाव नहीं करवा रहे हैं. जिससे वार्डवासियों को काफी दिक्कतें हो रही है.
वार्ड पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाए आरोप
पार्षद रोशन गोलछा ने शनिवार को निजी गाड़ी से कचरा उठाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में कभी भी कचरा का उठाव नहीं हो पाया है. नगर पालिका द्वारा बार बार गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर कचरा नहीं उठाया जाता है. जिससे वार्डवासियों में नगर पालिका कर्मियों के खिलाफ गुस्सा है.
बालोद नगर पालिका ने गंजपारा को बना दिया अस्थाई डंपिंग यार्ड
कुछ गाड़ियों का कराया जा रहा मेंटेनेंस
वार्ड पार्षद के आरोप पर नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. कुछ गाड़ियों को मेंटेनेंस के लिए भेजा गया है. जिसको ठीक करने में समय लग रहा है. फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था कर नगर के सभी वार्ड से कचरा उठाया जा रहा है. अगर कहीं भी कचरा नहीं उठाने की शिकायत मिलती है. तो जल्द ही वहां गाड़ी भेजकर कचरा उठाने का कार्य किया जाएगा. नगर पालिका के सीएमओ मोबिन अली ने कहा कि भविष्य में ऐसी दिक्कत ना आए. इसका ध्यान रखा जाएगा.