ETV Bharat / state

नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी - हेम सागर सिदार एएसपी नारायणपुर

नारायणपुर में 11 मई को साप्ताहिक रविवार बाजार से अवैध शराब से भरी ट्रक को जब्त किया गया था. मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता के करीबी कर्मवीर सिंह सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें कांग्रेस के नेताओं का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

Liquor smuggling in Narayanpur
नारायणपुर में शराब तस्करी
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:24 AM IST

हेम सागर सिदार एएसपी

नारायणपुर: प्रदेश में शराब घोटाला सामने आने के बाद नारायणपुर में अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ाया था. शराब तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही थी. प्याज के बोरे के नीचे शराब की अवैध खेप रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान 11 मई को जब्त किया था. शराब घोटाले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता के करीबी कर्मवीर सिंह सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है.

ऐसे हुई गिरफ्तारी: मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी वाहन चालक आकाश चौबे ऊर्फ गोलू और करमवीर सिंह उर्फ काकू की संलिप्तता पाई गई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई. नारायणपुर थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम गठित कर मंगलवार को आरोपी आकाश चौबे को कांकेर से और करमवीर सिंह उर्फ काकू को बखरूपारा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर दोनों ने अवैध शराब का मध्यप्रदेश से तस्करी की बात को स्वीकार किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

"अवैध शराब का मध्यप्रदेश से तस्करी करते हुए नारायणपुर में अवैध रूप से बेचा जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों ने आरोप स्वीकार कर लिया है." -हेम सागर सिदार, एएसपी, नारायणपुर

यह भी पढ़ें:

  1. Raipur News: सरकारी स्कूल में लाखों की चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
  2. Raipur News: 15 साल काम करने वाले कर्मचारियों ने दुकान मालिक को दिया ये तोहफा
  3. Balod News: पोल्ट्री फार्म के विरोध में ग्रामीणों का हल्लाबोल

11 मई को जब्त हुई थी शराब: 11 मई को नारायणपुर के बखरूपारा बाजार स्थल में ट्रक चेकिंग के दौरान अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ था. ट्रक के मालिक की कोई जानकारी नहीं थी. ट्रक में अवैध रूप से 510 पेटी में 4268 लीटर शराब पकड़ाया था. जब्त की गई शराब की कीमत 42 लाख बताई गई थी. इस मामले में अब दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कांग्रेसी नेता के करीबी कर्मवीर सिंह और आकाश चौबे शामिल हैं. मामले में अन्य बड़े कांग्रेसी नेता के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

हेम सागर सिदार एएसपी

नारायणपुर: प्रदेश में शराब घोटाला सामने आने के बाद नारायणपुर में अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ाया था. शराब तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही थी. प्याज के बोरे के नीचे शराब की अवैध खेप रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान 11 मई को जब्त किया था. शराब घोटाले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता के करीबी कर्मवीर सिंह सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है.

ऐसे हुई गिरफ्तारी: मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी वाहन चालक आकाश चौबे ऊर्फ गोलू और करमवीर सिंह उर्फ काकू की संलिप्तता पाई गई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई. नारायणपुर थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम गठित कर मंगलवार को आरोपी आकाश चौबे को कांकेर से और करमवीर सिंह उर्फ काकू को बखरूपारा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर दोनों ने अवैध शराब का मध्यप्रदेश से तस्करी की बात को स्वीकार किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

"अवैध शराब का मध्यप्रदेश से तस्करी करते हुए नारायणपुर में अवैध रूप से बेचा जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों ने आरोप स्वीकार कर लिया है." -हेम सागर सिदार, एएसपी, नारायणपुर

यह भी पढ़ें:

  1. Raipur News: सरकारी स्कूल में लाखों की चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
  2. Raipur News: 15 साल काम करने वाले कर्मचारियों ने दुकान मालिक को दिया ये तोहफा
  3. Balod News: पोल्ट्री फार्म के विरोध में ग्रामीणों का हल्लाबोल

11 मई को जब्त हुई थी शराब: 11 मई को नारायणपुर के बखरूपारा बाजार स्थल में ट्रक चेकिंग के दौरान अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ था. ट्रक के मालिक की कोई जानकारी नहीं थी. ट्रक में अवैध रूप से 510 पेटी में 4268 लीटर शराब पकड़ाया था. जब्त की गई शराब की कीमत 42 लाख बताई गई थी. इस मामले में अब दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कांग्रेसी नेता के करीबी कर्मवीर सिंह और आकाश चौबे शामिल हैं. मामले में अन्य बड़े कांग्रेसी नेता के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.