नारायणपुर : जिले के ओरछा मार्ग पर माडीन नदी में तीन महिलाएं तेज बहाव में बह गई है. सर्च ऑपरेशन में एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है वहीं दो महिलाओं की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि ओरछा मार्ग पर आमदाई घाटी के पास तीन ग्रामीण महिलाएं नदी पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन महिलाएं पानी के तेज बहाव में बह गई.
मामले की सूचना मिलते ही धनोरा पुलिस और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इस दौरान एक महिला का शव बरामद किया गया है, वहीं दो अन्य महिलाओं की तलाश जारी है, तीनों महिलाएं झारा गांव की रहने वाली बताई जा रही है.
पढ़ें- रायपुर: खारुन में पानी बढ़ने के साथ सेल्फी का बढ़ा क्रेज, खतरे में डाल रहे जान
लगातार बारिश से उफान पर नदियां
लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में नदी नाले उफान पर हैं, इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डाल नदी-नाले पार कर रहे हैं, जो प्राण घातक साबित हो रहा है. फिलहाल दो महिलाओं का पता नहीं चल सका है.
बारिश के मौसम में लगातार इस तरह हादसे देखने को मिलते हैं. ऐसे मामले में लोगों की लापरवाही हादसों का रूप ले लेते हैं.