नारायणपुर: नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस टीम ने नारायणपुर के दो इलाकों से तीन आईईडी बरामद किया है. कडेमेटा से पुलिस ने पांच किलो का एक आईईडी और चिकपाल से तीन-तीन किलो के दो आईईडी बरामद किया. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह आईईडी लगाया था.
छोटेडोंगर थाना क्षेत्र से मिला तबाही का सामान
एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के कडेमेटा पुलिस कैंप के पास पांच किलो का एक आईईडी बरामद किया गया. जबकि चिकपाल की सड़क से तीन-तीन किलो का दो कुकर आईईडी बरामद किया. सुरक्षाबलों की टीम ने इसे डिफ्यूज कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार, 1 महीने में 36 से ज्यादा नक्सली धरे गए
इस इलाके में लगातार नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया करते हैं, लेकिन इस बार नक्सलियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए. एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि आईटीबीपी और पुलिस की आरओपी ड्यूटी पार्टी ने दोनों जगह से यह आईईडी बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ी नक्सली घटना टल गई है.