ETV Bharat / state

अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा पुल पानी में बहा, लोग लड़ रहे जिंदगी की जंग - bridge flows

नारायणपुर से ओरछा जाने के लिए दो नदियों पर बना पुल पानी के तेज बहाव के कारण बह गया है.

पुल पानी में बहा
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 2:57 PM IST

नारायणपुर : बस्तर में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई ब्लॉक मुख्य मार्ग से कट गए हैं. 48 घंटे से हो रही बारिश ने लापरवाही बरत रही सरकार की पोल खोलकर रख दी है. ये पुल 60 साल पहले अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा था, जो इस तेज बारिश में बह गया है.

पुल पानी में बहा

दरअसल, नारायणपुर से ओरछा जाने के लिए दो नदियों पर बना पुल पार कर लोगों को जाना पड़ता था, जो अंग्रेंजो के जमाने से चला आ रहा था. इस पुलिया की ऊंचाई काफी कम थी, जिसे ऊंचा करने के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर थे, जो अपने साथ पुल को भी बहा ले गए. पुल के बहने से आवागमन के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. वहीं कई गांव मुख्य मार्ग से कट गए हैं.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ के लोगों के दिल में बसे हैं भूपेश बघेल : कवासी लखमा

8 फीट ऊपर बह रहा पानी
छोटे डोंगर के पास बड़गांव माडीन नदी का पानी नदी से लगभग 8 फीट ऊपर बह रहा है. वहीं राजपुर और धनोरा के बीच बहने वाली दूसरी नदी तेज बारिश के चपेट में है, जिसके कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है. बता दें कि नारायणपुर और अबूझमाड़ जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां तेज बारिश होने पर पहाड़ों से निकलने वाली सारी नदी आपस में मिलकर बड़ी नदी में तब्दील हो जाती हैं.

ओरछा जाना ग्रामीणों के लिए चुनौती
पुल के बहने के बाद से रेस्क्यू टीम के लगभग 25 सदस्य नदी पार कराने में लोगों की मदद कर रहे हैं. फिलहाल नारायणपुर से ओरछा जाना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, जिसे पार कर ग्रामीण रोज अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वहीं इन तमाम समस्याओं का जायजा लेने न तो कोई अधिकारी पहुंचे न विधायक और न ही मंत्री. फिर भी लोगों ने हिम्मत नहीं हारी. वे बीते दो दिनों से अपनी जरूरतों के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

नारायणपुर : बस्तर में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई ब्लॉक मुख्य मार्ग से कट गए हैं. 48 घंटे से हो रही बारिश ने लापरवाही बरत रही सरकार की पोल खोलकर रख दी है. ये पुल 60 साल पहले अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा था, जो इस तेज बारिश में बह गया है.

पुल पानी में बहा

दरअसल, नारायणपुर से ओरछा जाने के लिए दो नदियों पर बना पुल पार कर लोगों को जाना पड़ता था, जो अंग्रेंजो के जमाने से चला आ रहा था. इस पुलिया की ऊंचाई काफी कम थी, जिसे ऊंचा करने के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर थे, जो अपने साथ पुल को भी बहा ले गए. पुल के बहने से आवागमन के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. वहीं कई गांव मुख्य मार्ग से कट गए हैं.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ के लोगों के दिल में बसे हैं भूपेश बघेल : कवासी लखमा

8 फीट ऊपर बह रहा पानी
छोटे डोंगर के पास बड़गांव माडीन नदी का पानी नदी से लगभग 8 फीट ऊपर बह रहा है. वहीं राजपुर और धनोरा के बीच बहने वाली दूसरी नदी तेज बारिश के चपेट में है, जिसके कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है. बता दें कि नारायणपुर और अबूझमाड़ जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहां तेज बारिश होने पर पहाड़ों से निकलने वाली सारी नदी आपस में मिलकर बड़ी नदी में तब्दील हो जाती हैं.

ओरछा जाना ग्रामीणों के लिए चुनौती
पुल के बहने के बाद से रेस्क्यू टीम के लगभग 25 सदस्य नदी पार कराने में लोगों की मदद कर रहे हैं. फिलहाल नारायणपुर से ओरछा जाना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, जिसे पार कर ग्रामीण रोज अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वहीं इन तमाम समस्याओं का जायजा लेने न तो कोई अधिकारी पहुंचे न विधायक और न ही मंत्री. फिर भी लोगों ने हिम्मत नहीं हारी. वे बीते दो दिनों से अपनी जरूरतों के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

Intro:cg_nyp_01_bad_ne_orchha_road_kiya_CG10020 एंकर नारायणपुर जिले का दूसरा ब्लॉक ओरछा पूरी तरह से बंद है नहीं आवागमन हो रहे हैं नहीं बिजली है नहीं दूरसंचार के कोई माध्यम पूरी तरह से ओरछा रोड बंद हो गया है जिसका सबसे बड़ा कारण है लगातार हो रहे बारिश पिछले 48 घंटों से भारी वर्षा होने के कारण नदी नाला उफान मैं है नारायणपुर से ओरछा पहुंचने तक दो बड़ी नदी को पार करके जाना पड़ता है जो दोनों नदी में कल से ही बाढ़ बना हुआ है छोटेडोंगर के पास बड़गांव माडीन नदी का पानी लगभग नदी से 8 फीट ऊपर से बारा है जिसके कारण 2 दिनों से रोड बंद है दूसरा नदी राजपुर और धनोरा के बीच मिलने वाला कदम नाला जो पूरी तरह से बाढ़ के पानी में बह चुका है जिसके कारण पूरा जनजीवन प्रभावित है जिसका मुख्य कारण है सरकार की लापरवाही नदी और रोड की ऊंचाई से काफी नीचे लेबल का पुलिया बना हुआ है जो अंग्रेज जमाना से आज तक चली आ रही है छोटी पुरिया होने के कारण पानी जल्दी ही बाढ़ में तब्दील हो जाता है जिसके कारण आवागमन बाधित हो जाता है यहां पुलिया लगभग 60 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं यह पुलिया रोड लेबल से काफी नीचे है नारायणपुर और अबूझमाड़ क्षेत्र जंगल पहाड़ों से घिरा हुआ है यहां तेज बारिश होने की पर पहाड़ों से निकलने वाला पहाड़ी नदी जो मिलकर एक बड़ी नदी में आकर मिलता है जिसका बहुत बहुत ही तेज होता है जिसको पार करने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ता है इतनी तेज होती है कि लोग इस पर जैसे ही गिर जाएं पानी उन उनको दूर धकेल देता है जिसके कारण लोग नदी नाला पार करने के लिए डरते हैं कंपनी रहने के बाद भी पानी में इतनी गति होती है कि बड़ी बड़ी गाड़ियों को भी धकेल के नदी में समा जाए जिसके कारण गाड़ी मालिक भी पुलिया पार करने से डरते हैं लंबे समय से मांग करने के बाद भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता जिसके कारण लोग यहां हर साल बारिश के दिनों में परेशान रहते हैं लगभग 2 दिनों तक आंगन आवागमन बाधित है लोग फंसे हुए हैं लोगों के पास रहने और खाने की समस्या और परिवार से दूर होने की डर बना हुआ है समय पर घर नहीं पहुंचने से घर वाले भी चिंता में रहते हैं ऐसे में लोग करे तो क्या करें लाचार होकर पड़े रहना पड़ता है दूसरा नदी राजपूत और धनोरा के बीच जो की पूरी तरह से खराब हो चुकी है नदी अपना रास्ता बदलने के लिए एक तरफ से पूरा रास्ता को ही काट दिया है नदी का बहाव रास्ता को पूरी तरह से काटने के कारण लोग अब नारायणपुर से ओरछा तक नहीं पहुंच पाते 2 दिन पहले ओरछा का बाजार था बाजार करने वाले व्यापारी धनोरा ग्राम में फस गए हैं उनका सामान और गाड़ियां फसी हुई है लोगों की जरूरतों के सामान स्कूल और आश्रमों में जो सामान की जरूरत होती है वह अब कैसे पहुंचाया जाए यह बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है अब तक क्षेत्र का जायजा लेने ना ही कोई नेता या प्रशासनिक अधिकारी वहां तक पहुंच पाया है जैसे तैसे करके पानी कम हुई और लोगों को पार करवाने के लिए रेस्क्यू टीम ने हिम्मत दिखाई है रेस्क्यू टीम के लगभग 25 सदस्य मिलकर लोगों को छोटे डोंगर तक पहुंचने के लिए पार तो करवा दिया है पर आगे ओरछा मार्ग पूरी तरह से बंद है बाइट मंसाराम साहू बस कंडक्टर बाइट संत नाथ ग्रामीण बाइट राजेश खुटे सब इंस्पेक्टर


Body:cg_nyp_01_bad_ne_orchha_road_kiya_CG10020


Conclusion:cg_nyp_01_bad_ne_orchha_road_kiya_CG10020
Last Updated : Aug 9, 2019, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.